रासुका और धर्मांतरण के विरोध भाजपा का प्रदर्शन आज, सुशील आनंद शुक्ला ने बताया – बेशर्मी की पराकाष्ठा है
BJP's protest against Rasuka and conversion : रासुका और धर्मांतरण के विरोध में बीजेपी आज रायपुर में प्रदर्शन करेगी। जिलाध्यक्ष जयंती पटेल के
Sushil Anand Shukla on Narayan Chandel
रायपुर : BJP’s protest against Rasuka and conversion : रासुका और धर्मांतरण के मुद्दे पर छत्तीसगढ़ में बयानबाजियो का दौर शुरू हो गया है। रासुका और धर्मांतरण के विरोध में बीजेपी आज रायपुर में प्रदर्शन करेगी। जिलाध्यक्ष जयंती पटेल के नेतृत्व में यह धरना प्रदर्शन होगा। इस प्रदर्शन में बीजेपी के कई दिग्गज नेता समेत मंडल स्तर के कार्यकर्ता शामिल होंगे। बीजेपी सरकार पर रासूका कानून को लेकर जनविरोधी निति लाने का आरोप लगा रही है। प्रदर्शन को लेकर बीजेपी नेता संजय श्रीवास्तव ने कहा कि इस प्रदेश में दबाव की राजनीति कांग्रेस ने शुरू कर दी है। रासुका का विरोध होगा। पूरे प्रदेश में धर्मांतरण और रासुका को लेकर लड़ाई लड़ेंगे।
बेशर्मी की पराकाष्ठा है भाजपा का प्रदर्शन : सुशील आनंद शुक्ला
BJP’s protest against Rasuka and conversion : वहीं इस मामले में कांग्रेस संचार विभाग अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि रासुका को लेकर बीजेपी का प्रदर्शन बेशर्मी की पराकाष्ठा है। उनके समय में 9 अध्यादेश लाए गए थे। इसमें कोई बदलाव नहीं हुआ और अब बीजेपी इसका विरोध कर रही है, बीजेपी के लोग भ्रम फैला रहे हैं और झूठ पर आकर माहौल बनाने की कोशिश कर रहे हैं।

Facebook



