CG Municipal and Panchayat Elections: छत्तीसगढ़ में बैलेट पेपर से होंगे निकाय और पंचायत चुनाव, आरक्षण की तारीखों में हुआ बदलाव, देखें नया शेड्यूल
छत्तीसगढ़ में बैलेट पेपर से होंगे निकाय और पंचायत चुनाव, Body and Panchayat elections will be held through ballot paper in Chhattisgarh
CG Municipal and Panchayat Elections
रायपुरः CG Municipal and Panchayat Elections छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय और त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर एक बार फिर बड़ी खबर सामने आई है। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए आरक्षण प्रक्रिया के शेड्यूल में फिर से बदलाव कर दिया गया है। 3 जनवरी को इसके लिए सूचना का प्रकाशन किया जाएगा। अब 8 से 10 जनवरी तक आरक्षण की कार्यवाही होगी। इससे पहले यह 28 दिसंबर से शुरू होना था।
CG Municipal and Panchayat Elections उल्लेखनीय है कि सरकार बार पंचायत और नगरीय निकाय चुनाव को एक साथ कराने की तैयारी कर रही है। इस बार दोनों इलेक्शन बैलेट पेपर से होंगे। प्रदेश के उपमुख्यमंत्री अरूण साव ने इसकी जानकारी दी है। उन्होंने कहा कि ईवीएम की तैयारी में समय लग रहा था। इसलिए बैलेट पेपर से चुनाव कराने का फैसला लिया है। नियमों में परिवर्तन हुआ है। आरक्षण की प्रक्रिया हो रही है। सरकार जल्द से जल्द चुनाव करने प्रतिबद्ध है। दूसरी ओर, कांग्रेस ने भी बैलेट पेपर से चुनाव कराए जाने का स्वागत किया है।
बता दें कि वर्तमान में प्रदेश में 14 नगर निगम, 52 नगर पालिका परिषद और 123 नगर पंचायत हैं। वहीं त्रि-स्तरीय पंचायतराज संस्थाओं के अंतर्गत 27 जिला पंचायतें, 146 जनपद पंचायतें एवं 11664 ग्राम पंचायतें हैं।
प्वाइंट्स में जानें पूरी खबर
1. छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय और त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव कब होंगे?
छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय और त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव एक साथ आयोजित किए जाने की तैयारी है। चुनाव बैलेट पेपर से कराए जाएंगे, और आरक्षण की प्रक्रिया जनवरी के पहले सप्ताह में पूरी होगी। चुनाव की तारीखें अभी तय नहीं हुई हैं।
2. त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए आरक्षण प्रक्रिया में क्या बदलाव हुआ है?
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए आरक्षण प्रक्रिया के शेड्यूल में बदलाव किया गया है। अब 8 से 10 जनवरी तक आरक्षण की कार्यवाही होगी, जबकि पहले यह 28 दिसंबर से शुरू होने वाली थी। इसके लिए 3 जनवरी को सूचना का प्रकाशन किया जाएगा।
3. छत्तीसगढ़ में कितने नगर निगम, नगर पालिका परिषद और नगर पंचायत हैं?
छत्तीसगढ़ में वर्तमान में 14 नगर निगम, 52 नगर पालिका परिषद और 123 नगर पंचायत हैं। इसके अलावा, त्रि-स्तरीय पंचायतराज संस्थाओं के तहत 27 जिला पंचायतें, 146 जनपद पंचायतें और 11664 ग्राम पंचायतें हैं।
4. छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव के लिए बैलेट पेपर से वोटिंग क्यों होगी?
छत्तीसगढ़ में इस बार नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव बैलेट पेपर से कराए जाएंगे क्योंकि ईवीएम की तैयारी में अधिक समय लग रहा था। इसलिए, बैलेट पेपर से चुनाव कराने का फैसला लिया गया है।
5. क्या कांग्रेस ने बैलेट पेपर से चुनाव कराने का समर्थन किया है?
जी हां, कांग्रेस ने बैलेट पेपर से चुनाव कराए जाने का स्वागत किया है और इसे सही निर्णय माना है।

Facebook



