Raipur Crime News: राजधानी के साइंस कॉलेज मैदान में मिली युवक की लाश, मौके पर पहुंची पुलिस ने शुरू की जांच

Raipur Crime News: राजधानी रायपुर के साइंस कॉलेज मैदान में अज्ञात युवक की लाश मिली है। लाश को देखकर लोगों ने पुलिस की टीम को इसकी सूचना दी।

  •  
  • Publish Date - September 13, 2025 / 10:01 AM IST,
    Updated On - September 13, 2025 / 10:01 AM IST

Burhanpur Road Accident| Photo Credit: IBC24

HIGHLIGHTS
  • राजधानी के साइंस कॉलेज मैदान मे मिली अज्ञात युवक की लाश।
  • पुलिस और फोरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंचकर शुरू की जांच।
  • 30 से 35 वर्ष के बीच बताई जा रही मृत युवक की उम्र।

रायपुर: Raipur Crime News: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में पिछले कुछ समय से अपराध के ग्राफ में बढ़ोतरी दर्ज की है। राजधानी रायपुर में आए दिन, चाकूबाजी, लूट, मारपीट और हत्या जैसी घटनाओं को अपराधी बेखौफ होकर अंजाम दे रहे हैं। पुलिस की कड़ाई के बाद भी राजधानी में आरोपियों के हौंसले बुलंद है। इसी कड़ी में रायपुर से एक बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है। यहां एक अज्ञात युवक की लाश मिली है।

यह भी पढ़ें: Gariyaband Naxal Encounter Video: टॉप नक्सली मनोज के एनकाउंटर के बाद जवानों ने जमकर मनाया जश्न.. वायरल हो रहा गरियाबंद का यह वीडियो, आप भी देखें..

पुलिस और फोरेंसिक टीम ने शुरू की जांच

Raipur Crime News: मिली जानकारी के अनुसार, राजधानी रायपुर के साइंस कॉलेज मैदान में अज्ञात युवक की लाश मिली है। लाश को देखकर लोगों ने पुलिस की टीम को इसकी सूचना दी। सूचना मिलने के बाद सरस्वती नगर थाना पुलिस और फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी है। मृतक युवक की उम्र लगभग 30 से 35 वर्ष है। अब तक लाश की शिनाख्त नहीं हो पाई है। पुलिस की टीम जांच में जुटी हुई है।