Janjgir-Champa Road Accident News: रोड एक्सीडेंट के बाद गायब बच्ची की मिली लाश, 6 साल की पूनम के साथ कार चालक ने की थी खौफनाक हरकत

Janjgir-Champa Road Accident News: पुलिस की टीम ने सड़क हादसे में घायल हुई बच्ची की लाश हरदीबाजार में कार से बरामद कर ली है।

  • Reported By: dhiraj dubay

    ,
  •  
  • Publish Date - June 13, 2025 / 02:52 PM IST,
    Updated On - June 13, 2025 / 03:14 PM IST

Sagar Crime News/Image Credit: IBC24 File Photo

HIGHLIGHTS
  • जांजगीर-चांपा जिले के बलौदा क्षेत्र के बछौद गांव में 7 साल की बच्ची को कार ने टक्कर मार दी थी।
  • हादसे के बाद कार सवार युवक और महिला, बच्ची को उठाकर अपने साथ ले गए थे।
  • पुलिस की टीम ने सड़क हादसे में घायल हुई बच्ची की लाश हरदीबाजार में कार से बरामद कर ली है।

कोरबा: Janjgir-Champa Road Accident News: जांजगीर जिले से लापता 6 वर्षीय मासूम पूनम पटेल की लाश कोरबा जिले के हरदीबाजार क्षेत्र में एक कार से बरामद की गई। मासूम के शव के साथ घंटों तक गाड़ी में घूमते रहे आरोपी, पुलिस की सघन नाकेबंदी और पीछा करने के बाद आखिरकार पकड़े गए। इस सनसनीखेज मामले ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, बलौदा थाना क्षेत्र अंतर्गत बछौद मार्ग पर बीती शाम कार सवारों ने 6 वर्षीय पूनम पटेल को टक्कर मार दी थी।

यह भी पढ़ें: Neemuch Viral News: पत्नी से परेशान होकर हथकड़ी पहन चाय बेच रहा है 498ए वाला बाबा, बोला- जब तक नहीं मिलेगा न्याय, तब तक उबलती रहेगी चाय

पुलिस को मिली बच्ची की लाश

Janjgir-Champa Road Accident News: दुर्घटना के बाद मौके पर मौजूद किसी परिजन के नहीं होने की स्थिति में आरोपी युवकों ने खुद को मददगार दर्शाते हुए मासूम को इलाज के लिए अस्पताल ले जाने की बात कही। लेकिन इसके बाद वे मासूम को लेकर फरार हो गए। परिजनों ने जब नजदीकी अस्पतालों में बच्ची का पता नहीं लगाया पाया, तो खोजबीन शुरू की गई। साथ ही पुलिस को गुमशुदगी और संदिग्ध गतिविधियों की सूचना दी गई।

यह भी पढ़ें: risha Kar Madhu Latest Viral Video: त्रिशाकर मधु का एक और बोल्ड वीडियो हुआ वायरल, सेक्सी अदाओं पर जमकर प्यार लूटा रहे फैंस

कार से टक्कर मारने के बाद बच्ची को लेकर हुए थे फरार

Janjgir-Champa Road Accident News:बताया जा रहा है कि बच्ची की मौत टक्कर के तुरंत बाद हो गई थी, लेकिन आरोपी डर के चलते शव के साथ इधर-उधर घूमते रहे। इतना ही नहीं, शव की दुर्गंध न फैले इसके लिए कार में पूरी रात एसी चलाकर रखा गया। इस पूरे मामले में हरदीबाजार पुलिस ने चपलता दिखाते हुए भिलाई बाजार के पास वाहन चेकिंग के दौरान एक संदिग्ध सफेद रंग की कार को रोकने की कोशिश की, लेकिन चालक ने भागने का प्रयास किया। संदेह बढ़ने पर पुलिस ने पीछा कर वाहन को रोका और तलाशी में बच्ची का शव बरामद किया गया।

पुलिस ने शुरू की जांच

गंभीर घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस अधीक्षक सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे। फिलहाल पुलिस ने कार और आरोपी को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है ताकि यह स्पष्ट हो सके कि मौत दुर्घटना में हुई या इसके पीछे कोई और साजिश भी है। मौके पर फोरेंसिक एक्सपर्ट को भी बुलाया गया है। मृतका की पहचान बछौद निवासी बिट्टू पटेल की पुत्री पूनम पटेल (6 वर्ष) के रूप में हुई है। परिवार में मातम पसरा है और पूरे क्षेत्र में गुस्से का माहौल है। जांच जारी है, और पुलिस सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए कार्रवाई कर रही है।

यह सड़क हादसा कब और कहां हुआ?

यह सड़क हादसा छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा जिले के बलौदा क्षेत्र के बछौद गांव में हुआ, जहां एक कार ने 6 साल की बच्ची पूनम को टक्कर मार दी।

सड़क हादसे के बाद बच्ची का क्या हुआ?

हादसे के बाद कार सवार युवक और महिला घायल बच्ची को अपने साथ ले गए। बाद में पुलिस को बच्ची की लाश कोरबा के हरदीबाजार क्षेत्र में कार से बरामद हुई।

क्या पुलिस को कार और बच्ची की तलाश में कोई सफलता मिली?

हां, पुलिस की टीम ने कोरबा में जांच के दौरान कार से बच्ची का शव बरामद किया और कार को जब्त कर चालक को हिरासत में ले लिया।

क्या आरोपी को गिरफ्तार किया गया है?

जी हां, पुलिस ने आरोपी कार चालक को वाहन सहित गिरफ्तार कर लिया है। वहीं, महिला सहयोगी की तलाश जारी है।

सड़क हादसा मामले में आगे की कार्रवाई क्या है?

पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और दूसरे आरोपी की तलाश के साथ केस की विस्तृत जांच जारी है।