अभिभाषण से आगाज.. विपक्ष क्यों नाराज? क्या बजट सत्र से ही तय होगा 2023 का चुनावी एजेंडा

अभिभाषण से आगाज.. विपक्ष क्यों नाराज? Budget session of Cg Legislative Assembly began with Governor's address

अभिभाषण से आगाज.. विपक्ष क्यों नाराज? क्या बजट सत्र से ही तय होगा 2023 का चुनावी एजेंडा

Budget session of Cg Legislative Assembly

Modified Date: March 1, 2023 / 11:46 pm IST
Published Date: March 1, 2023 11:46 pm IST

राजेश मिश्रा/रायपुरः Budget session of Cg Legislative Assembly राज्यपाल विश्व भूषण हरिचंदन के छत्तीसगढ़ विधानसभा में पहले अभिभाषण से मौजूदा सरकार के कार्यकाल के अंतिम बजट सत्र का आगाज हो गया। लेकिन जैसे ही राज्यपाल ने अपना भाषण शुरू किया वैसे ही विपक्ष ने हंगामा शुरू कर दिया। बीजेपी विधायकों ने राज्यपाल से गलत भाषण पढ़वाने का आरोप लगाया। पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि राज्यपाल के अधिकारों को चैलेंज करने वाली सरकार ने अभिभाषण राज्यपाल से पढ़ाया क्यों?

Read More : फर्जी जाति प्रमाण पत्र के आधार भाजपा विधायक ने लड़ा चुनाव, हाईकोर्ट की ग्वालियर बेंच में हुई सुनवाई 

Budget session of Cg Legislative Assembly सदन में विपक्ष के हंगामे पर सत्ता पक्ष ने नाराजगी जताई है।संसदीय कार्य मंत्री रविन्द्र चौबे ने विपक्ष को गरिमा का ध्यान रखने की नसीहत दी और कहा कि राज्यपाल संवैधानिक प्रमुख होने के साथ विधानसभा के भी प्रमुख हैं।

 ⁠

Read More : एक नजर मध्यप्रदेश के बजट पर, सरकार द्वारा इन योजनाओं के लिए प्रस्तावित राशि 

बजट सत्र के पहले ही दिन की कार्यवाही से पूरे सत्र के दौरान हंगामे के संकेत मिल गए हैं। सवाल है कि क्या बजट सत्र में 23 के चुनाव का असर दिखेगा और क्या बजट सत्र से चुनावी एजेंडा तय होगा? सदन में कांग्रेस और बीजेपी ने एक दूसरे को घेरने के लिए क्या प्लान बनाया है।

 


लेखक के बारे में

सवाल आपका है.. पत्रकारिता के माध्यम से जनसरोकारों और आप से जुड़े मुद्दों को सीधे सरकार के संज्ञान में लाना मेरा ध्येय है। विभिन्न मीडिया संस्थानों में 10 साल का अनुभव मुझे इस काम के लिए और प्रेरित करता है। कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय से इलेक्ट्रानिक मीडिया और भाषा विज्ञान में ली हुई स्नातकोत्तर की दोनों डिग्रियां अपने कर्तव्य पथ पर आगे बढ़ने के लिए गति देती है।