Road Accident
कांकेर : Kanker Accident News : प्रदेश में सड़क हादसों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। आए दिन प्रदेश के अलग-अलग जिलों और इलाकों में कई बड़े सड़क हादसे होते हैं। इन हादसों में कई लोगों की मौत हो जाती है, तो वहीं कई लोग गंभीर रूप से घायल हो जाते हैं। इसी कड़ी में एक बार फिर प्रदेश के कांकेर जिले से सड़क हादसे की खबर सामने आ रही है।
Kanker Accident News : कांकेर में NH30 कानापोड गांव के पास बस से स्कूटी सवार को ठोकर मार दी है। इस हादसे में स्कूटी सवार 2 महिला और 1 बच्ची गंभीर रूप से घायल हो गई। तीनों घायलों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है। तीनों घायलों को इलाज अस्पताल में जारी है। वहीं पुलिस मामले की जांच कर रही है।