CBI Raid in Chhattisgarh : छत्तीसगढ़ में CBI की दबिश, BSP के पूर्व कर्मचारी के घर करीब 8 घंटे तक चली कार्रवाई

CBI Raid in Chhattisgarh : छत्तीसगढ़ में CBI की दबिश : CBI Raid in Chhattisgarh: Action lasted for 8 hours by former BSP employees

  •  
  • Publish Date - September 2, 2022 / 07:51 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:24 PM IST

Sheikh Hasina on the agreements with India

रायपुर/भिलाईः CBI Raid in Chhattisgarh  छत्तीसगढ़ के एक बार फिर CBI ने दबिश दी है। राजधानी रायपुर सहित प्रदेश के अलग-अलग शहरों में CBI की कार्रवाई चल रही है। भिलाई के रहने वाले संतोष शर्मा के घर में सीबीआई की टीम ने करीब 8 घंटे तक कार्रवाई की। वहीं दिलीप महाजन के मकान पर भी CBI की रेड पड़ी है। यहां अभी कार्रवाई जारी है।

Read more : Asia Cup 2022: पाकिस्तान ने हॉन्ग कॉन्ग के खिलाफ टॉस जीतकर लिया पहले गेंदबाजी का फैसला 

CBI Raid in Chhattisgarh  मिली जानकारी के अनुसार आज सुबह भिलाई के रहने वाले संतोष शर्मा के घर और ऑफिस में CBI की दबिश दी और करीब 8 घंटे तक पूछताछ की। संतोष शर्मा का घर भिलाई के सेक्टर-2 में स्थित है और वर्तमान में कर्नाटक में एक कंपनी में पदस्थ है। करीब 8 घंटे तक पूछताछ के बाद अब हाथों में फाइले थाम 5 सदस्यीय टीम वापस लौट गई है। टीम में 3 पुरूष और 2 महिला अधिकारी शामिल थी।

Read more : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का बड़ा बयान, कहा- छत्तीसगढ़ में पड़ने वाला है ED, IT का छापा

वहीं हिन्दुस्तान कॉपर लिमिटेड के कमर्शियल डिप्टी डायरेक्टर दिलीप महाजन के मकान पर CBI की रेड मारी है। दिलीप महाजन साल 2010 में BSP के प्रिंटिंग प्रेस के इंचार्ज रहे है। साथ ही BSP में गैरेज पूल में सहायक महाप्रबंधक थे। इसके बाद सेल से इस्तीफा देकर हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड ज्वाइन किया था। HCL से रिटायरमेंट से पहले ही उन्हें निलंबित कर दिया था।