CBI Raid in CG: एएसपी अभिषेक माहेश्वरी के ठिकानें पर फिर पहुंची CBI की टीम, कर रही घर की छानबीन, कल ही किया था सील
CBI Raid in CG: एएसपी अभिषेक माहेश्वरी के ठिकानें पर फिर पहुंची CBI की टीम, कर रही घर की छानबीन, कल ही किया था सील
- सीबीआई ने एएसपी अभिषेक माहेश्वरी के कंचनबाग स्थित घर पर छापेमारी की।
- टीम ने घर को सील करने के बाद फिर से जांच प्रक्रिया को आगे बढ़ाया।
- महादेव सट्टा एप मामले में बड़े खुलासे होने की संभावना है।
राजनांदगांव: CBI Raid in CG महादेव सट्टा एप से जुड़े मामले में सीबीआई की कार्रवाई लगातार जारी है। बुधवार को सीबीआई ने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (एएसपी) अभिषेक माहेश्वरी के घर पर छापेमारी की थी। इस छापेमारी के बाद गुरुवार को सीबीआई की टीम एक बार फिर उनके कंचनबाग स्थित सनसिटी आवास पहुंची।
CBI Raid in CG आपको बता दें कि सीबीआई की टीम ने बुधवार को महादेव बुक केस के सिलसिले में आज छत्तीसगढ़, भोपाल, कोलकाता और दिल्ली के 60 स्थानों पर छापेमारी शुरू की है। इन स्थानों में राजनेताओं, वरिष्ठ नौकरशाहों, पुलिस अधिकारियों और प्रमुख पदाधिकारियों से जुड़े परिसर भी शामिल हैं।
बुधवार को हुई छापेमारी के दौरान सीबीआई ने एएसपी अभिषेक माहेश्वरी के घर को सील कर दिया था, लेकिन आज गुरुवार को टीम ने फिर से घर में दबिश दी और सील को खोलकर जांच शुरू की। दो गाड़ियों में आई सीबीआई की टीम ने घर के अंदर जाकर महत्वपूर्ण दस्तावेजों की जांच शुरू की।

Facebook



