CBI Raid in CG: एएसपी अभिषेक माहेश्वरी के ठिकानें पर फिर पहुंची CBI की टीम, कर रही घर की छानबीन, कल ही किया था सील

CBI Raid in CG: एएसपी अभिषेक माहेश्वरी के ठिकानें पर फिर पहुंची CBI की टीम, कर रही घर की छानबीन, कल ही किया था सील

CBI Raid in CG: एएसपी अभिषेक माहेश्वरी के ठिकानें पर फिर पहुंची CBI की टीम, कर रही घर की छानबीन, कल ही किया था सील
Modified Date: March 27, 2025 / 01:17 pm IST
Published Date: March 27, 2025 1:16 pm IST
HIGHLIGHTS
  • सीबीआई ने एएसपी अभिषेक माहेश्वरी के कंचनबाग स्थित घर पर छापेमारी की।
  • टीम ने घर को सील करने के बाद फिर से जांच प्रक्रिया को आगे बढ़ाया।
  • महादेव सट्टा एप मामले में बड़े खुलासे होने की संभावना है।

राजनांदगांव: CBI Raid in CG महादेव सट्टा एप से जुड़े मामले में सीबीआई की कार्रवाई लगातार जारी है। बुधवार को सीबीआई ने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (एएसपी) अभिषेक माहेश्वरी के घर पर छापेमारी की थी। इस छापेमारी के बाद गुरुवार को सीबीआई की टीम एक बार फिर उनके कंचनबाग स्थित सनसिटी आवास पहुंची।

Read More: Aaj ka Rashifal : आज से खुलेगी इन राशि वालों की किस्मत, जमकर बरसेगा धन, लेन-देन की समस्या भी होगी हल

CBI Raid in CG आपको बता दें कि सीबीआई की टीम ने बुधवार को महादेव बुक केस के सिलसिले में आज छत्तीसगढ़, भोपाल, कोलकाता और दिल्ली के 60 स्थानों पर छापेमारी शुरू की है। इन स्थानों में राजनेताओं, वरिष्ठ नौकरशाहों, पुलिस अधिकारियों और प्रमुख पदाधिकारियों से जुड़े परिसर भी शामिल हैं।

 ⁠

Read More: High Court on Virginity Test : ‘पत्नी नहीं कराएगी वर्जिनिटी टेस्ट, आप चाहें तो नपुसंकता की जांच करवा सकते हैं’ पति की याचिका पर हाईकोर्ट का फैसला

बुधवार को हुई छापेमारी के दौरान सीबीआई ने एएसपी अभिषेक माहेश्वरी के घर को सील कर दिया था, लेकिन आज गुरुवार को टीम ने फिर से घर में दबिश दी और सील को खोलकर जांच शुरू की। दो गाड़ियों में आई सीबीआई की टीम ने घर के अंदर जाकर महत्वपूर्ण दस्तावेजों की जांच शुरू की।


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

IBC24 डिजिटल में कंटेंट राइटर के रूप में कार्यरत हूं, जहां मेरी जिम्मेदारी मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ की राजनीति सहित प्रमुख विषयों की खबरों की कवरेज और प्रस्तुति है। वर्ष 2016 से डिजिटल पत्रकारिता में सक्रिय हूं और अब तक 8 वर्षों का अनुभव प्राप्त किया है। विभिन्न प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में कार्य करते हुए न्यूज़ राइटिंग और डिजिटल टूल्स में दक्षता हासिल की है। मेरे लिए पत्रकारिता सिर्फ पेशा नहीं, बल्कि जिम्मेदारी है—सटीक, तेज और असरदार जानकारी पाठकों तक पहुंचाना मेरा लक्ष्य है। बदलते डिजिटल दौर में खुद को लगातार अपडेट कर, कंटेंट की गुणवत्ता बेहतर करने के लिए प्रतिबद्ध हूं।