सेंट्रल एजेंसी का अधिकारी बताकर अधिकारियों से ठगी करता था स्कूल का प्रधान पाठक, ड्रग इंस्पेक्टर से दो लाख की मांग पड़ी भारी

Rajnandgaon school principal arrested: खुद को सेंट्रल एजेंसी का अधिकारी बताकर अपने पास ड्रग इंस्पेक्टर के खिलाफ शिकायत होने की बात कही और इस शिकायत के निपटारे के लिए उसने ड्रग इंस्पेक्टर संजय सिंह झड़ेकार से 2 लाख रुपये की मांग की।

सेंट्रल एजेंसी का अधिकारी बताकर अधिकारियों से ठगी करता था स्कूल का प्रधान पाठक, ड्रग इंस्पेक्टर से दो लाख की मांग पड़ी भारी

Rajnandgaon school principal arrested

Modified Date: January 27, 2023 / 05:42 pm IST
Published Date: January 27, 2023 5:36 pm IST

Rajnandgaon school principal arrested

राजनांदगांव। जिले में पदस्थ औषधि नियंत्रक अधिकारी से झूठी शिकायत के मामले को लेकर 2 लाख रुपये की मांग करने वाले ग्राम पैरीटोला शासकीय स्कूल के प्रधान पाठक को राजनांदगांव जिले के छुरिया थाने की पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस की गिरफ्त में आया आरोपी खुद को सेंट्रल एजेंसी का अधिकारी बताकर ठगी करता था।

राजनांदगांव जिले के छुरिया थाना क्षेत्र के अंतर्गत पुलिस चौकी जोब के ग्राम पैरीटोला शासकीय प्राथमिक शाला के प्रधान पाठक द्वारा राजनंदगांव जिले में पदस्थ ड्रग इंस्पेक्टर के साथ खुद को सेंट्रल एजेंसी का अधिकारी बताकर अपने पास ड्रग इंस्पेक्टर के खिलाफ शिकायत होने की बात कही और इस शिकायत के निपटारे के लिए उसने ड्रग इंस्पेक्टर संजय सिंह झड़ेकार से 2 लाख रुपये की मांग की।

read more:  Chhattisgarh Budget 2023-24 : चुनावी बजट पर मंथन पर सियासत | सुनिए किसने क्या कहा…

 ⁠

पुलिस अधीक्षक को मामले की लिखित शिकायत

इस मामले में औषधि नियंत्रक संजय झाडे़कर ने आरोपी का फोन कॉल रिकॉर्ड करते हुए राजनांदगांव पुलिस अधीक्षक को मामले की लिखित शिकायत कर दी। इस मामले में प्रार्थी संजय झाड़ेकर ने बताया कि आरोपी द्वारा लगभग 3 महीने पहले उनके मोबाइल व्हाट्सएप पर एक शिकायत टाइप करके भेजा गया था। आरोपी ने ड्रग इंस्पेक्टर से मिलकर शिकायत वापस लेने के बदले 2 लाख रुपये की मांग की थी।

बखरूटोला निवासी जाकेश साहू को हिरासत में लेकर पूछताछ

इस मामले में शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने मामले की जांच की और छुरिया क्षेत्र के बखरूटोला निवासी जाकेश साहू को हिरासत में लेकर पूछताछ की। पूछताछ में आरोपी ने अपना जुर्म कबूल किया। पुलिस के गिरफ्त में आया आरोपी ग्राम पैरीटोला स्कूल में प्रधान पाठक के पद पर पदस्थ है।

read more: बालाघाट पुलिस को मिली बड़ी सफलता, लूट और डकैती के 13 आरोपी गिरफ्तार, SP ने मामले को लेकर किया चौकाने वाला खुलासा

इस मामले में राजनांदगांव पुलिस अधीक्षक प्रफुल्ल ठाकुर का कहना है कि आरोपी के खिलाफ छुरिया थाने में एफआईआर दर्ज किया गया था। पूछताछ में आरोपी ने अपना जुर्म कबूल किया है। आरोपी फरार था जिसे गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपी द्वारा स्वयं को विभिन्न एजेंसियों का अधिकारी बताकर शासकीय अधिकारियों को ही फंसाने का कार्य किया जा रहा था।

पुलिस की गिरफ्त में आए आरोपी के द्वारा विभिन्न सरकारी कार्यालयों में फर्जी शिकायत कर बेईमानी से अवैध उगाही का कार्य किया जा रहा था। पकड़े गए आरोपी के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत कार्रवाई करते हुए उसे न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया है।

 


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com