केंद्र कार्गो एयरपोर्ट की अनुमति नहीं दे रही है, जिससे व्यापारियों को हो रहा नुकसान: सीएम भूपेश बघेल

केंद्र कार्गो एयरपोर्ट की अनुमति नहीं दे रही है, जिससे व्यापारियों को हो रहा नुकसान! Central Government is not allowing cargo airport, causing loss to traders

  •  
  • Publish Date - September 21, 2021 / 03:42 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:49 PM IST

रायपुर: सीएम भूपेश बघेल ने एक बार फिर केंद्र की मोदी सरकार के साथ ही पूर्व सीएम रमन सिंह पर हमला बोला है। सीएम बघेल ने केंद्र सरकार पर भेदभाव का आरोप लगाते हुए कहा है कि केन्द्र हमें कार्गो एयरपोर्ट की अनुमति नहीं दे रही है, जिसके चलते हमें ट्रांसपोर्ट में बहुत खर्च करना पड़ता है। उद्योगपति और व्यापारियों को नुकसान हो रहा है। केन्द्र हमें एथेनॉल प्लांट की अनुमति नहीं दे रही है, इससे अनाज और किसानों को नुकसान हो रहा है।

Read More: छत्तीसगढ़ अधिकारी-कर्मचारियों की 14 सूत्रीय मांग पर कमेटी गठित, मांगों का परीक्षण कर राज्य सरकार को भेजेगी प्रस्ताव

छत्तीसगढ़ में पंडो जनजति की मौत के मामले को लेकर उन्होंने कहा कि राज्य में नक्सल से बड़ी समस्या कुपोषण है, भाजपा सरकार ने 15 साल कुछ नहीं किया। रमन सिंह ने तो कुपोषण रोकने योजना भी नहीं बनाई। हमारी सरकार कुपोषण रोकने योजना बनाई, इस योजना का फायदा आज देखने को मिल रहा है।

Read More: 13 हाईकोर्ट को मिलेंगे नए मुख्य न्यायाधीश.. कोलेजियम ने पदोन्नति के लिए 8 नामों की सिफारिश भेजी