छत्तीसगढ़ विधानसभा के बजट सत्र का आगाज, राज्यपाल ने अपने ​अभिभाषण में की छत्तीसगढ़ मॉडल की तारीफ

राज्यपाल ने छत्तीसगढ़ विधानसभा के बजट सत्र का आगाज. ​अभिभाषण में की छत्तीसगढ़ मॉडल की तारीफ! CG Assembly Budget Session 2022-23 Starts Today

छत्तीसगढ़ विधानसभा के बजट सत्र का आगाज, राज्यपाल ने अपने ​अभिभाषण में की छत्तीसगढ़ मॉडल की तारीफ

Chhattisgarh Assembly Budget Session 2022: Governor counted achievements of the government

Modified Date: November 29, 2022 / 08:34 pm IST
Published Date: March 7, 2022 11:02 pm IST

रिपोर्ट- राजेश मिश्रा, रायपुर: CG Assembly Budget Session छत्तीसगढ़ विधानसभा के बजट सत्र के पहले दिन राज्यपाल अनसूईया उईके के अभिभाषण के बाद भारत रत्न लता मंगेशकर और अविभाजित मध्यप्रदेश के पूर्व विधायक रमेश वर्ल्यानी और मदन सिंह डहरिया को श्रद्धांजलि दी गई। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने छत्तीसगढ़ विधानसभा में बजट सत्र के पहले दिन वित्तीय वर्ष 2021-22 का तीसरा अनुपूरक बजट सदन में प्रस्तुत किया। इधर विपक्ष ने आसंदी से राज्यपाल के अभिभाषण के बाद तृतीय अनुपूरक बजट पर चर्चा के लिए समय बढ़ाने मांग की।

Read More: सुहागरात पर एक्ट्रेस भाग्यश्री के साथ हुआ था कुछ ऐसा, पति के सामने ही बताई जनता को ये बात

CG Assembly Budget Session छत्तीसगढ़ के बजट सत्र के पहले दिन विधानसभा अध्यक्ष और सीएम सहित पूरे सदन ने भारत रत्न लता मंगेशकर, दिवंगत पूर्व विधायक रमेश वर्ल्यानी और मदन सिंह डहरिया को श्रद्धांजलि दी। इसके बाद परंपरा के अनुसार राज्यपाल अनुसुईया उइके का अभिभाषण हुआ। जिसमे उन्होंने छत्तीसगढ़ मॉडल की तारीफ करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ जनहितकारी राज्य के रूप में आगे आया है। गोधन न्याय योजना का फायदा प्रदेशवासियों को मिल रहा है। ग्रामीण विकास में सरकार ने कई कीर्तिमान स्थापित कर तीन सालों में 36 राष्ट्रीय पुरस्कार हासिल किया है। राज्यपाल ने अपने अभिभाषण में सरकार की उपलब्धियों और योजनाओं की तारीफ की।

 ⁠

Read More: महज 8 घंटे में ये लड़की बन गई लड़का, जब मां को लगी इसकी खबर तो पैरो तले खिसक गई जमीन 

भाषण के दौरान विपक्ष की टिका टिप्पणी जारी रही। विपक्ष ने आसंदी से राज्यपाल के अभिभाषण के बाद तृतीय अनुपूरक बजट पर चर्चा के लिए समय बढ़ाने मांग की। विपक्ष लगातार इस बात को उठाता रहा कि बजट सत्र छोटा रखा गया है। बहुत सारे विषयों पर चर्चा नहीं हो पा रही है। आसंदी से इसपर विचार के आश्वासन से नाखुश विपक्ष ने सदन का बहिर्गमन किया। इसके बाद विधानसभा अध्यक्ष चरणदास महंत ने सदन की कार्यवाही अगले दिन तक के लिए स्थगित कर दी। वहीं कैबिनेट मंत्री रविंद्र चौबे ने इस पर पलटवार करते हुए विपक्ष काम केवल आपत्ति करना रह गया है । उनके पास कोई मुद्दा नहीं है। 13 दिन के इस बजट सत्र को बढ़ाने के लिए विपक्ष लगातार मांग करते रहा है। सत्र बढ़ाया जाए या नहीं लेकिन पहले ही दिन सदन में जिस तरह की गर्माहट नजर आई उससे तय है कि आने वाले दिनों में सेशन हंगामेदार रहेगा।

Read More: छत्तीसगढ़ के इन दो महिला स्वास्थ्यकर्मियों ने किया 1 लाख 15 हजार लोगों का वैक्सीनेशन, कल अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर दिल्ली होंगी सम्मानित

 


लेखक के बारे में

"दीपक दिल्लीवार, एक अनुभवी पत्रकार हैं, जिन्हें मीडिया इंडस्ट्री में करीब 10 साल का एक्सपीरिएंस है। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत एक ऑनलाइन समाचार वेबसाइट से की थी, जहां उन्होंने राजनीति, खेल, ऑटो, मनोरंजन टेक और बिजनेस समेत कई सेक्शन में काम किया। इन्हें राजनीति, खेल, मनोरंजगन, टेक्नोलॉजी, ऑटोमोबाइल और बिजनेस से जुड़ी काफी न्यूज लिखना, पढ़ना काफी पसंद है। इन्होंने इन सभी सेक्शन को बड़े पैमाने पर कवर किया है और पाठकों लिए बेहद शानदार रिपोर्ट पेश की है। दीपक दिल्लीवार, पिछले 5 साल से IBC24 न्यूज पोर्टल पर लीडर के तौर पर काम कर रहे हैं। इन्हें अपनी डेडिकेशन और अलर्टनेस के लिए जाना जाता है। इसी की वजह से वो पाठकों के लिए विश्वसनीय जानकारी के सोर्स बने हुए हैं। वो, निष्पक्ष, एनालिसिस बेस्ड और मजेदार समीक्षा देते हैं, जिससे इनकी फॉलोवर की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। काम के इतर बात करें, तो दीपक दिल्लीवार को खाली वक्त में फिल्में, क्रिकेट खेलने और किताब पढ़ने में मजा आता है। वो हेल्दी वर्क लाइफ बैलेंस करने में यकीन रखते हैं।"