CG Assembly Budget Session: विधानसभा में गूंजा पुलिस भर्ती में गड़बड़ी का मुद्दा, कांग्रेस विधायक ने की CBI जांच की मांग, जवाब में गृहमंत्री शर्मा ने कही ये बात

विधानसभा में गूंजा पुलिस भर्ती में गड़बड़ी का मुद्दा, कांग्रेस विधायक ने की CBI जांच की मांग, CG Assembly Budget Session: Issue of irregularities in police recruitment echoed

CG Assembly Budget Session: विधानसभा में गूंजा पुलिस भर्ती में गड़बड़ी का मुद्दा, कांग्रेस विधायक ने की CBI जांच की मांग, जवाब में गृहमंत्री शर्मा ने कही ये बात

CG Vidhan Sabha Mansoon Session 2025/ Image Credit- Chhattisgarh Vidhan sabha

Modified Date: March 18, 2025 / 03:06 pm IST
Published Date: March 18, 2025 12:25 pm IST
HIGHLIGHTS
  • छत्तीसगढ़ विधानसभा में गूंजा पुलिस भर्ती में गड़बड़ी का मुद्दा
  • विधायक द्वारिकाधीश यादव ने की CBI जांच की मांग

रायपुरः CG Assembly Budget Session छत्तीसगढ़ विधानसभा का बजट सत्र जारी है। मंगलवार को प्रश्नकाल के दौरान कई मुद्दों पर चर्चा हुई। भाजपा और कांग्रेस के विधायकों ने कई मुद्दों को लेकर मंत्रियों से सवाल किए। प्रश्नकाल के दौरान पुलिस भर्ती में गड़बड़ी का मुद्दा भी गूंजा। खल्लारी से कांग्रेस विधायक द्वारिकाधीश यादव ने इस मामले की सीबीआई से जांच कराने की मांग की। उन्होंने कहा कि जिस तरह की गड़बड़ी राजनांदगांव और बिलासपुर में सामने आयी है, वो बिना पुलिस अधिकारियों के संलिप्तता के संभव नहीं है। उन्होंने दोषी पुलिस अफसरों के खिलाफ भी कार्रवाई करने की मांग की।

Read More : Ramadan Mubarak Wish In Hindi: रमजान के पाक महीने में अपनों को भेजें ये खास संदेश, पढ़ते ही खुशी से खिल जाएगा चेहरा

CG Assembly Budget Session जवाब में गृहमंत्री विजय शर्मा ने बताया कि 2 स्थानों में गड़बड़ी की शिकायत मिली है, बाकी जिलों में कोई शिकायत नहीं मिली है। उन्होंने बताया कि राजनांदगांव में पुलिस अफसरों ने गड़बड़ी पाने के बाद परीक्षा निरस्त कर दिया। मामले में पांच सदस्यीय टीम बनाकर जांच की जा रही है। गृहमंत्री ने बताया कि 95 हजार वीडियो देखकर मामले की जांच की जा रही है। गृहमंत्री ने कहा कि गड़बड़ी पुलिसकर्मियों की तरफ से की गई है, इसे लेकर कार्रवाई भी की गई है। इस जवाब पर विधायक द्वारिकाधीश यादव ने पूछा कि क्या आरक्षक ही पुलिस भर्ती कर रहे? ये कैसा सिस्टम बना है? जहां कांस्टेबल के जिम्मे भर्ती छोड़ दी गयी है। पुलिस भर्ती में गड़बड़ी के लिए बड़े अफसर जिम्मेदार हैं, इसलिए इस मामले की सीबीआई जांच होनी चाहिए।

 ⁠

Read More : PM Modi speech in Lok sabha: लोकसभा को संबोधित कर रहे पीएम मोदी, महाकुंभ के आयोजन को लेकर कही ये बात, देखें लाइव

जवाब में गृहमंत्री ने कहा कि कांग्रेस शासन के समय जो भर्ती नहीं हो सकी, वो हमारी सरकार ने किया है। जहां गड़बड़ी सामने आई वहां हमारी सरकार ने कार्रवाई की है। पुलिस भर्ती परीक्षा में गड़बड़ी सामने आते ही रद्द किया गया है। जो पुलिस भर्ती में गड़बड़ी का जिम्मेदार होगा वह जेल जाएगा।


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

सवाल आपका है.. पत्रकारिता के माध्यम से जनसरोकारों और आप से जुड़े मुद्दों को सीधे सरकार के संज्ञान में लाना मेरा ध्येय है। विभिन्न मीडिया संस्थानों में 10 साल का अनुभव मुझे इस काम के लिए और प्रेरित करता है। कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय से इलेक्ट्रानिक मीडिया और भाषा विज्ञान में ली हुई स्नातकोत्तर की दोनों डिग्रियां अपने कर्तव्य पथ पर आगे बढ़ने के लिए गति देती है।