PM Modi speech in Lok sabha: लोकसभा को संबोधित कर रहे पीएम मोदी, महाकुंभ के आयोजन को लेकर कही ये बात, देखें लाइव
PM Modi speech in Lok sabha: लोकसभा को संबोधित कर रहे पीएम मोदी, महाकुंभ के आयोजन को लेकर कही ये बात, देखें लाइव
PM Modi speech in Lok sabha | Photo Credit: IBC24
- पीएम मोदी ने महाकुंभ को भारत की राष्ट्रीय चेतना का प्रतीक बताया।
- महाकुंभ के आयोजन के लिए यूपी सरकार और कर्मयोगियों को बधाई दी।
- प्रधानमंत्री ने अयोध्या के राम मंदिर समारोह को देश के लिए ऐतिहासिक पल बताया।
नई दिल्ली: संसद के चालू बजट सत्र के दूसरे चरण की कार्यवाही का दूसरा हफ्ता चल रहा है। इस मौके पर आज पीएम मोदी ने संसद को संबोधित किया। इस दौरान पीएम मोदी ने महाकुंभ को देश की विराट चेतना का दर्शन करार दिया। उन्होंने कहा कि महाकुंभ सबके प्रयास का साक्षात स्वरूप है।
लोकसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने महाकुंभ की भव्य सफलता पर उत्तर प्रदेश सरकार और सभी कर्मयोगियों को बधाई दी और कहा कि महाकुंभ केवल एक धार्मिक आयोजन नहीं, बल्कि भारत के विराट स्वरूप और राष्ट्रीय चेतना का प्रतीक है।
सदन में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि पिछले साल अयोध्या के राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह में हम सभी ने यह सभी ने यह महसूस किया था कि देश अगले हजार वर्षों के लिए तैयार हो रहा है। इस बार महाकुंभ के आयोजन ने हम सभी के विचार को अर्पण किया। मानव जीवन के इतिहास में भी अनेक ऐसे मोड़ आते हैं, जो आने वाली पीढ़ियों के लिए उदाहरण बन जाते हैं। हमारे देश के इतिहास में भी ऐसे पल आए हैं, जिन्होंने देश के जागरूक कर दिया।

Facebook



