CG Assembly Budget Session: महाविद्यालयों में प्रोफेसरों की कमी, कब तक भरेंगे पद? अजय चंद्राकर के सवालों पर घिरे मंत्री, सदन में करनी पड़ी ये घोषणा |

CG Assembly Budget Session: महाविद्यालयों में प्रोफेसरों की कमी, कब तक भरेंगे पद? अजय चंद्राकर के सवालों पर घिरे मंत्री, सदन में करनी पड़ी ये घोषणा

महाविद्यालयों में प्रोफेसरों की कमी, कब तक भरेंगे पद? CG Assembly Budget Session: Ministers surrounded by Ajay Chandrakar's questions

CG Assembly Budget Session: महाविद्यालयों में प्रोफेसरों की कमी, कब तक भरेंगे पद? अजय चंद्राकर के सवालों पर घिरे मंत्री, सदन में करनी पड़ी ये घोषणा

CG Assembly Budget Session| Photo Credit: IBC24 File

Modified Date: March 19, 2025 / 01:50 pm IST
Published Date: March 19, 2025 1:36 pm IST

रायपुरः CG Assembly Budget Session छत्तीसगढ़ विधानसभा का बजट सत्र जारी है। बुधवार को प्रश्नकाल के दौरान कई मुद्दों पर चर्चा हुई। सत्ता पक्ष और विपक्ष के विधायकों ने मंत्रियों से एक के बाद एक कई सवाल दागे। प्रश्नकाल के दौरान विश्वविद्यालय और स्कूलों में शिक्षकों की कमी का मुद्दा गूंजा। प्रश्नकाल के दौरान भाजपा के वरिष्ठ विधायक अजय चंद्राकर ने कहा महात्मा गांधी उद्यानिकी विश्विद्यालय के अंतर्गत संचालित 15 अनुसंधान केंद्र सिर्फ अनुसंधान केंद्र हैं या फिर कॉलेज हैं? अगर अनुसंधान केंद्र हैं तो किस विषय के अनुसंधान होते हैं? मंत्री केदार कश्यप ने कहा कि वर्तमान में यहां सिर्फ कॉलेज हैं। अजय चंद्राकर ने रिक्त पदों की जानकारी मांगी। मंत्री केदार कश्यप ने कहा कि 15 महाविद्यालयों में 600 स्वीकृत पदों में 652 शैक्षणिक पद में से केवल 69 पद भरे हैं। 623 पद रिक्त है। अभी वैकल्पिक शिक्षकों की व्यवस्था है। आने वाले समय में इसकी भर्ती करेंगे। इसी के संबंधित सवालों पर मंत्री ने बाद में जानकारी उपलब्ध कराने की बात कही।

Read More : Udne Ki Aasha 19th March 2025 Written Update: क्या वापस मिलेगी सायली की खोई हुई स्कूटी? जानें आज के एपिसोड में क्या होगा खास

धरमलाल कौशिक बोले- 150 बच्चों को पढ़ा रहे एक शिक्षक

CG Assembly Budget Session उद्यानिकी विश्विद्यालय के अंतर्गत संचालित महाविद्यालयों में प्रोफेसरों की कमी को लेकर भाजपा विधायक धरमलाल कौशिक ने भी चिंता जताई। उन्होंने कहा कि एक शिक्षक 100 से 150 बच्चों को पढ़ा रहे हैं। नियुक्ति के संबंध में जानकारी मांगी। इस पर मंत्री केदार कश्यप ने सदन में अगले सत्र तक वैकल्पिक व्यवस्था करने की घोषणा की।

Read More : Raipur News: कवासी लखमा से कांग्रेस नेताओं ने जेल में की मुलाकात=

भावना बोहरा ने उठाया यह मुद्दा

कबीरधाम में बैगा आदिवासी के लिए ट्यूब वेल खनन का मामला गूंजा। विधायक भावना बोहरा ने भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए कहा कि 2019 में 93 नलकूप खनन कराया गया। इसमें धांधली हुई है। संबंधित कंपनी को प्रति बोरवेल 93 हजार रुपए की राशि दी गई है। जीआई पाइप की जगह प्लास्टिक की पाइप का उपयोग किया गया। इस मंत्री केदार कश्यप ने मामले को दिखवाने का आश्वासन दिया।

अपने ही विधायक के सवाल से घिरी सरकार

वहीं भाजपा विधायक पुन्नुलाल मोहिले ने एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय के नेशनल गेम्स का मुद्दा उठाया। उन्होंने आयोजन की तारीखों में बदलाव को लेकर सवाल पूछा। इस मंत्री केदार कश्यप ने कहा कि केंद्र की ओर से जो तिथि मिली थी, उसी दौरान विधानसभा का सत्र था। अन्य राज्यों के छात्रों को आने में परेशानी हो रही थी। इस कारण इसकी तिथियों में बदलाव किया गया। आने वाले समय में मेजबानी के लिए फिर से आग्रह करेंगे। मोहिले के तारीखों वाले सवाल मंत्री ने अलग से जानकारी देने की बात कही। इसके बाद सदन में विपक्षी विधायकों ने भी हंगामा किया।

Read More : Mallika Sherawat Hot Pics: इंस्टाग्राम पर Mallika Sherawat ने शेयर की ग्लैमरस तस्वीरें, फैंस लूटा रहे प्यार

शासकीय छात्रावास में बच्चो की मौत का मामला गूंजा

प्रश्नकाल के दौरान सदन में बस्तर संभाग के शासकीय छात्रावास में बच्चो की मौत का मामला गूंजा। कांग्रेस विधायक लखेश्वर बघेल ने बच्चों के मौत की जानकारी मांगी। उन्होंने कहा कि आदिवासी बच्चों की सुरक्षा को लेकर सरकार गंभीर नहीं है। रामविचार नेताम की गैरमौजूदगी में सवाल का जवाब आज संसदीय कार्यमंत्री केदार कश्यप ने दिया। मंत्री केदार कश्यप ने बताया कि साल 2024 – 25 में 2 बच्चों की मौत हुई है, वहीं 2022 से 2025 तक कुल 25 बच्चों की मौत अलग अलग कारणों से हुई है। मंत्री के जवाब को असत्य बताते हुए कांग्रेस विधायक लखेश्वर बघेल ने कहा कि सरकार पर छात्रावास में बच्चों की मौत का आंकड़ा छुपा रही है। सरकार जो आंकड़े बता रही है, उससे कहीं ज्यादा मौतें हुई है। सरकार के द्वारा उपलब्ध जानकारी के अतिरिक्त 10 और मौतों का उन्होंने दावा किया। मंत्री के जवाब से असंतुष्ट विपक्ष ने हंगामा शुरू कर दिया। विपक्ष ने बस्तर संभाग के छात्रावासों में बच्चों की मौत के मामले में सरकार पर गंभीर नहीं होने का आरोप लगाया। बच्चों की लगातार मौत के बाद भी सरकार पर लापरवाही का आरोप लगाया। विपक्ष ने जब आरोप लगाना शुरू कर दिया, तो मंत्री केदार कश्यप ने नाराजगी जताते हुए विपक्ष से ये सवाल पूछ लिया कि, कांग्रेस सरकार में जगरगुंडा में राशन किसने खाया ? मंत्री की टिपण्णी पर विपक्ष ने की सदन में नारेबाजी की और फिर वाकआउट कर दिया।

सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

सवाल आपका है.. पत्रकारिता के माध्यम से जनसरोकारों और आप से जुड़े मुद्दों को सीधे सरकार के संज्ञान में लाना मेरा ध्येय है। विभिन्न मीडिया संस्थानों में 10 साल का अनुभव मुझे इस काम के लिए और प्रेरित करता है। कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय से इलेक्ट्रानिक मीडिया और भाषा विज्ञान में ली हुई स्नातकोत्तर की दोनों डिग्रियां अपने कर्तव्य पथ पर आगे बढ़ने के लिए गति देती है।