CG Assembly Election 2023 : बैठकों की बिसात, किसको शह, किसकी मात? प्रतिद्वंद्वियों के हर एक कदम पर है प्रमुख दलों की नजर
CG Assembly Election 2023 : लाख दावे हों कि विरोधियों की चुनावी तैयारी से फर्क नहीं पड़ता लेकिन दलों की नजर अपने प्रतिद्वंद्वियों के हर एक
CG Assembly Election 2023
रायपुर : CG Assembly Election 2023 : लाख दावे हों कि विरोधियों की चुनावी तैयारी से फर्क नहीं पड़ता लेकिन दलों की नजर अपने प्रतिद्वंद्वियों के हर एक कदम पर है, होनी भी चाहिए, लेकिन भाजपा की कैंडिडेट लिस्ट जारी होने के बाद कांग्रेसी दिग्गजों ने भी मैराथन मीटिंग्स कर तय कर लिया कि प्रदेश में उम्मीदवारों की पहली सूची सितंबर के पहले सप्ताह में सासमने आ जाएगी। इसके अलावा राहुल और खड़गे का दौर भी फिक्स हो किया गया है। भाजपा के स्थानीय नेताओं ने तय शेड्यूल के मुताबिक विजय संकल्प यात्रा का रोड-मैप फायनल किया तो अपने लिए संभावनाओं को पक्का करने आम आदमी पार्टी ने छत्तीसगढ़ के लिए 10 गारंटी का दांव खेल दिया है। दिनभर क्या रहा छत्तीसगढ का चुनावी मौसम और उसका नतीजों पर क्या असर पड़ सकता है।
CG Assembly Election 2023 : ये तीन तस्वीरें बताती हैं कि छत्तीसगढ़ में इस साल के आखिर में होने वाले विधानसभा चुनाव की बिसात कैसे बिछाई जा रही है। पहली तस्वीर कांग्रेस के प्रदेश मुख्यालय की है। जहां पॉलिटिकल अफेयर्स कमेटी और लोकसभा ऑब्जर्वर की बैठक हुई। इस बैठक में पार्टी के महासचिव KC वेणुगोपाल और स्क्रीनिंग कमेटी के अध्यक्ष अजय माकन समेत तमाम दिग्गज नेता मौजूद रहे। बैठकों में तय हुआ कि सभी मंत्री और बड़े नेता कांग्रेस के संकल्प शिविरों में जाएंगे। बैठक में तय हुआ कि कांग्रेस उम्मीदवारों की सूची 6 सितंबर को जारी होगी। 4 सितंबर तक पैनल सूची CEC को भेज दिया जाएगा। साथ ही दो और आठ सितंबर को राहुल गांधी और खड़गे के दौरे की जानकारी दी गई।
दूसरी तस्वीर रायपुर स्थित भाजपा दफ्तर की है। 21 प्रत्याशियों की सूची जारी करने के बाद अब पार्टी ने प्रदेश में विजय संकल्प यात्रा निकालने का फैसला किया है। इस बैठक में यात्रा का रूट मैप तैयार किया गया। एक साथ निकलने वाली दोनों यात्राओं में से एक जशपुर से बिलासपुर तक होगी… वहीं दूसरी दंतेवाड़ा से बिलासपुर तक निकाली जाएगी। दोनों यात्राओं के समापन मौके पर मेगा शो होगा। जिसमें पार्टी के दिग्गज राष्ट्रीय नेता मौजूद रहेंगे।
CG Assembly Election 2023 : तीसरी तस्वीर ‘आप’ के रायपुर में चुनावी घोषणा पत्र के लांचिंग की हैं, जिसमें पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और दिल्ली के CM अरविंद केजरीवाल ने 5 गारंटी लांच की। उन्होंने प्रदेश में 24 घंटे बिजली देने के साथ हर महीने 300 यूनिट बिजली फ्री देने की गारंटी दी।
छत्तीसगढ़ में सारे दल चुनावी मोड में हैं। एक-एक सीट… एक-एक बूथ को टारगेट कर रणनीतियां बन रही हैं। हर वर्ग, समाज को साधकर सियासी संग्राम में विजय का संकल्प तो सब ले रहे हैं। लेकिन सत्ता और सिंहासन किसके भाग्य में होगा, इसे जनता जनार्दन को तय करना है।

Facebook



