छत्तीसगढ़ में भाजपा मोदी के भरोसे लगाएगी चुनावी नैय्या पार? कांग्रेस कस रही बीजेपी के कवायद पर तंज
छत्तीसगढ़ की सत्ता में वापसी के लिए बीजेपी कोई कमी नहीं रखना चाहती. कर्नाटक के नतीजे ने चुनौती भी बढ़ा दी है. इसीलिए राष्ट्रीय नेताओं की ताकत को प्रदेश की जनता के लाया जा रहा है.
CG assembly Election 2023
रायपुर: कांग्रेस के मजबूत गढ़ बस्तर, दुर्ग और बिलासपुर संभाग में भाजपा अपने दिग्गज केंद्रीय मंत्रियों की सभा कर माहौल बनाने और कार्यकर्ताओं को चार्ज करने में जुटी है। (CG assembly Election 2023) भाजपा की ये रणनीति इस बात को भी साबित करती है कि वो इस बार छत्तीसगढ़ में किसी स्थानीय चेहरे की बजाए मोदी के चेहरे पर चुनाव लड़ेगी। इस पर कांग्रेस तंज कस रही है।
सत्ता के रण में एक दूसरे को मात देने की रणनीति छत्तीसगढ़ में नजर आने लगी है। बीजेपी की बात करें तो… राष्ट्रीय नेताओं की लगातार सभाएं हो रही हैं। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने दुर्ग में जीत की हुंकार भरी..भूपेश सरकार को घेरा.. कार्यकर्ताओं को रिचार्ज किया। वहीं, 30 जून को बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा बिलासपुर में सभा लेंगे। और 1 जुलाई को केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का कांकेर में दौरा तय है। यानी तैयारी है कांग्रेस के मजबूत गढ़ दुर्ग, बिलासपुर और बस्तर संभाग में सेंध लगाने की।
छत्तीसगढ़ की सत्ता में वापसी के लिए बीजेपी कोई कमी नहीं रखना चाहती.. (CG assembly Election 2023) कर्नाटक के नतीजे ने चुनौती भी बढ़ा दी है… इसीलिए राष्ट्रीय नेताओं की ताकत को प्रदेश की जनता के लाया जा रहा है..उनके अनुभव और भूपेश सरकार पर निशाना बीजेपी का बेड़ा पार कर पाएगा या वो विपक्ष में रहेगी.. ये तो नतीजे ही बताएंगे।
राजेश मिश्रा, IBC24, रायपुर

Facebook



