CG Budget 2024: ग्रामीण क्षेत्रों में रोजगार के लिए 2 हजार 887 करोड़ रुपए का प्रावधान, ओपी चौधरी का बड़ा ऐलान
CG Budget 2024: ग्रामीण क्षेत्रों में रोजगार के लिए 2 हजार 887 करोड़ का प्रावधान, Provision of Rs 2887 crore for employment in rural areas
CG Budget 2024
CG Budget 2024: रायपुर। छत्तीसगढ़ की विष्णुदेव साय सरकार का पहला बजट ऐतिहासिक रूप पेश हो गया है। 18 साल बाद तीसरे वित्त मंत्री के रूप में वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने बजट पेश किया है। बता दें कि छत्तीसगढ़ के इतिहास पहली बार डिजिटल बजट पेश हुआ है। बजट के ब्रीफकेस छत्तीसगढ़ की लोक कला, लोक संस्कृति, युवा, महिला और किसान एवं आधुनिकता के समावेश को दर्शाया गया है।
Read More:CG Budget 2024: छत्तीसगढ़ में लागू होगी राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020, वित्त मंत्री ओपी चौधरी का बड़ा ऐलान
बजट पेश करते हुए वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने कहा, कि छत्तीसगढ़ में ग्रामीण क्षेत्रों में रोजगार के लिए 2887 करोड़ का प्रावधान किया गया है। वहीं, सिंचाई बांधों के लिए 72 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है। सिंचाई के लिए रकबे के विस्तार के लिए 3000 करोड़ रुपए राशि का प्रावधान किया गया है। वित्त मंत्री ने बताया, कि 10 करोड़ से अधिक के 156 कार्यों के लिए प्रावधान किया गया है।
Read More: CG Budget 2024: सभी ग्राम पंचायतों में बनाया जाएगा महिला सदन, बजट में वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने किया बड़ा ऐलान
वित्त मंत्रा ने कहा, कि राष्ट्रीय स्तर पर स्थापित भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थानों की भांति प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों में छत्तीसगढ़ प्रौद्योगिकी संस्थानों की स्थापना की जाएगी। पंडित रविशंकर शुक्ला महाविद्यालय रायपुर में स्टार्टअप इनोवेशन को बढ़ावा देने के लिए केंद्रीय इंस्ट्रूमेंटेशन फैसिलिटी का उन्नयन किया जाएगा। व्यवसाय मूलक पाठ्यक्रम के रूप में वाणिज्य अध्ययन शाला प्रारंभ की जाएगी।
बजट प्रस्तुत करते हुए वित्तमंत्री ओपी चौधरी ने बताया कि विभिन्न विभागों को तकनीकी रूप से मजबूत करने के लिए 266 करोड़ रुपए का प्रावधान रखा गया है। बस्तर और सरगुजा फोकस होगा। छत्तीसगढ़ के पांच शक्ति पीठों को विकसित करना, राज्य को वेडिंग डेस्टिनेशन, कांफ्रेंस डेस्टिनेशन के रूप में विकसित करना है। आयुष्मान भारत योजना के लिए शहीद वीर नारायण सिंह स्वास्थ्य योजना 1500 करोड़ का प्रावधान किया गया। हिंदी व छत्तीसगढ़ी से गोंडी भाषा के ट्रांसलेशन के लिए सॉफ्ट वेयर का निर्माण किया जाएगा।
Read More: CG Budget 2024: स्व सहायता समूह के माध्यम से महिलाओं को रोजगार देने के लिए 561 करोड़ रुपए का प्रावधान, ओपी चौधरी का बड़ा ऐलान
उन्होंने आगे कहा यह हमारी पीढ़ी का सौभाग्य है कि 500 सालों बाद प्रभु राम मंदिर का निर्माण हुआ है। आज देश अमृत काल मे नई ऊर्जा के साथ आगे बढ़ रहा है। पूरी दुनिया भारत पर नजर बनाए हुए है। लेकिन कुछ नकारात्मक ताकतों ने छत्तीसग़ढ को पूछे धकेलने का काम किया। तेंदूपत्ता संग्राहक परिवारों को चरण पादुका देने के लिए 35 करोड रुपए का प्रावधान किया गया। नया रायपुर में संगीत महाविद्यालय खोला जाएगा।

Facebook



