CG Budget Session 2024
रायपुर: छत्तीसगढ़ विधानसभा के बजट सत्र का सातवां दिन हैं। कल के स्थगन के बाद आज जब सदन की कार्रवाई शुरू हो चुकी हैं तो कुछ विशेष मुद्दों पर सदन में हंगामे के कयास लगाए जा रहे हैं।
बताया जा रहा हैं कि छत्तीसगढ़ विधानसभा के सातवें दिन प्रश्नकाल में महिला बाल विकास और खाद्य विभाग से संबंधित ज्यादातर सवाल होंगे। इस प्रश्नकाल में धान के अवैध भंडारण और परिवहन, रेडी टू ईट, क्वांटिफायबल डाटा आयोग का गठन और अनुशंसाओं का उपयोग, प्रदेश में बिजली उत्पादित बिजली और खपत का मामला गूंजेगा।
इस कड़ी में भाजपा की विधायक गोमती साय कुनकुरी में नदी में पुलिया निर्माण कार्य रोके जाने का और कांग्रेस के कुंवर सिंह निषाद बढ़ते अपराध का मामला ध्यानाकर्षण में उठाएंगे जबकि मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ मोटर यान कराधान अधिनियम पटल पर रखेंगे। बजट पर चर्चा के दौरान सत्ता पक्ष और विपक्ष में नोकझोंक की पूरी संभावना हैं।