CG Samvida Karmchari Niyamitikaran: नियमितीकरण समेत इन मांगों को लेकर छत्तीसगढ़ के संविदा कर्मचारियों ने खोला मोर्चा, कल करेंगे विधानसभा का घेराव

CG Samvida Karmchari Niyamitikaran: नियमितीकरण समेत इन मांगों को लेकर छत्तीसगढ़ के संविदा कर्मचारियों ने खोला मोर्चा, कल करेंगे विधानसभा का घेराव

CG Samvida Karmchari Niyamitikaran: नियमितीकरण समेत इन मांगों को लेकर छत्तीसगढ़ के संविदा कर्मचारियों ने खोला मोर्चा, कल करेंगे विधानसभा का घेराव

CG Samvida Karmchari Niyamitikaran | Photo Credit: IBC24

Modified Date: July 16, 2025 / 05:56 pm IST
Published Date: July 16, 2025 5:45 pm IST
HIGHLIGHTS
  • छत्तीसगढ़ में संविदा कर्मचारियों का प्रदर्शन
  • रायपुर विधानसभा घेराव का किया ऐलान
  • अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी

रायपुर: CG Samvida Karmchari Niyamitikaran अपनी नौकरी पक्की होने को लेकर संविदा कर्मचारी हमेशा चिंतित रहते हैं। चाहे सरकारी ऑफिस हो या स्वास्थ्य विभाग में काम करने वाले कर्मचारी हो। सभी बराबर काम करते हैं, लेकिन जब बात आती है ​सुविधाओं की तो कुछ खास नहीं होता। जिसको लेकर संविदा कर्मचारी जगह जगह पर अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन करते हैं। इसी बीच एक बार छत्तीसगढ़ प्रदेश एन एच एम कर्मचारी संघ ने मोर्चा खोल दिया है और सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करने का फैसला लिया है।

Read More: Ghaziabad Crime News: 9वीं की छात्रा से चार नाबालिग लड़कों ने किया दुष्कर्म, बेटी की हालत देख उड़े मां के होश 

CG Samvida Karmchari Niyamitikaran छत्तीसगढ़ प्रदेश एन एच एम कर्मचारी संघ ने कल यानी 17 जुलाई को पूरे प्रदेश भर में प्रदर्शन करने का फैसला लिया है। साथ ही कल रायपुर में विधानसभा का घेराव करने का फैसला किया है, जहां प्रदेश भर से NHM कर्मचारी शामिल होंगे। NHM कर्मचारी संघ के प्रदेशाध्यक्ष अमित मिरी ने बताया कि 20 बरसों से कर्मचारी काम कर रहे हैं। NHM कर्मचारी संघ का कहना है कि सरकार बदलती रही, जनप्रतिनिधि मांग पूरी करने आश्वासन देते रहे, लेकिन इन बरसों से NHM कर्मचारियों की मांग पूरी नहीं हो रही है। इससे कर्मचारी काफी परेशान हैं।

 ⁠

Read More: UP Teacher Vacancy 2025: शिक्षक बनने का सपना अब होगा सच, 7466 पदों पर होगी बंपर भर्ती, इस तारीख तक करें आवेदन 

पहले भी मांग उठाई गई, 100 बार से ज्यादा बार ज्ञापन दिया गया, लेकिन मांग पूरी नहीं हुई है। आज धरना देकर थाली-ताली बजाते रैली निकाली गई। कल 17 जुलाई को रायपुर में विधानसभा का घेराव किया जाएगा। उन्होंने कहा है कि इसके बाद भी मांग पूरी नहीं हुई तो आगे उग्र आंदोलन किया जाएगा।

Read More: Kawardha News: जब सड़कों पर गड्ढे नहीं भरे… तो कांग्रेसियों ने खुद को उनमें भर दिया! कवर्धा में अनोखा प्रदर्शन, गड्ढों में लेटकर उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा से मांगा जवाब

जानें क्या है संविदा कर्मचारियों की मांग?

आपको बता दें कि छत्तीसगढ़ प्रदेश एन एच एम कर्मचारी संघ की दस सूत्रीय मांग है। जिसमें नियमित भर्ती में सीटों का आरक्षण, अनुकंपा नियुक्ति, मेडिकल एवं अन्य अवकाश की सुविधा, स्थानांतरण नीति पारदर्शी, न्यूनतम दस लाख तक कैशलेस चिकित्सा बीमा सुविधा, संविलियन एवं स्थायीकरण, पब्लिक हेल्थ कैडर की स्थापना, ग्रेड पे निर्धारण, कार्य मूल्यांकन व्यवस्था में पारदर्शिता एवं लंबित 27 प्रतिशत वेतन वृद्धि शामिल है। एन एच एम संघ का कहना है कि मांग पूरी न होने पर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर विचार किया जायेगा।


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

IBC24 डिजिटल में कंटेंट राइटर के रूप में कार्यरत हूं, जहां मेरी जिम्मेदारी मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ की राजनीति सहित प्रमुख विषयों की खबरों की कवरेज और प्रस्तुति है। वर्ष 2016 से डिजिटल पत्रकारिता में सक्रिय हूं और अब तक 8 वर्षों का अनुभव प्राप्त किया है। विभिन्न प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में कार्य करते हुए न्यूज़ राइटिंग और डिजिटल टूल्स में दक्षता हासिल की है। मेरे लिए पत्रकारिता सिर्फ पेशा नहीं, बल्कि जिम्मेदारी है—सटीक, तेज और असरदार जानकारी पाठकों तक पहुंचाना मेरा लक्ष्य है। बदलते डिजिटल दौर में खुद को लगातार अपडेट कर, कंटेंट की गुणवत्ता बेहतर करने के लिए प्रतिबद्ध हूं।