Chhattisgarh IAS Transfer 2024
रायपुर: छत्तीसगढ़ में एक बार फिर से एक साथ 10 IAS अफसरों का तबादला किया गया है। सामान्य प्रशासन विभा के द्वारा जारी सूची के अनुसार रवि मित्तल जनसंपर्क आयुक्त बनाए गए हैं। रवि मित्तल अब मयंक श्रीवास्तव की जगह होंगे। मौजूदा जनसंपर्क आयुक्त मयंक श्रीवास्तव की सेवाएं गृह विभाग को वापस कर दी गई हैं।
– रवि मित्तल को बनाया गया जनसंपर्क आयुक्त
– जगदीश सोनकर राष्ट्रीय स्वास्थ मिशन डायरेक्टर से हटाए गए
– सोनकर होंगे संयुक्त सचिव, मंत्रालय
– जन्मेजय महोबे को महिला बाल विकास की भी जिम्मेदारी मिली
– एस जयवर्धन को कलेक्टर मोहना-मानपुर से हटाकर भेजा सूरजपुर
– विजय दयाराम को राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थय मिशन की एडिश्नल जिम्मेदारी
– तूलिका प्रजापति को बनाया गया मोहला मानपुर का कलेक्टर
– रोहित व्यास को बनाया गया जशपुर कलेक्टर
– सूरजपुर में थे रोहित व्यास
– प्रतिष्ठा ममगई को बस्तर जिले का CEO बनाया गया
– कुमार विश्वरंजन को बनाया गया उपसचिव मंत्रालय
– जयंत नाहटा होंगे CEO दंतेवाड़ा
read more: यूक्रेन संघर्ष समाप्त करने के लिये भारत हर संभव सहयोग देने को तैयार: प्रधानमंत्री मोदी
read more: कर्नाटक ने राष्ट्रीय पैरा तैराकी चैंपियनशिप में टीम खिताब जीता