छत्तीसगढ़ में बड़े पैमाने पर प्रशासनिक अफसरों का तबादला, बदले गए कई अधिकारियों के प्रभार
CG IFS Transfer List 2022 छत्तीसगढ़ की भूपेश सरकार ने दिवाली के बाद प्रशासनिक अफसरों का तबादला आदेश जारी किया है
25 new tehsils in 19 districts
रायपुर: CG IFS Transfer List 2022 छत्तीसगढ़ की भूपेश सरकार ने दिवाली के बाद प्रशासनिक अफसरों का तबादला आदेश जारी किया है। जारी आदेश में 31 अफसरों का नाम शामिल है। यह आदेश मंत्रालय महानदी भवन के वन विभाग से जारी किया गया है।
CG IFS Transfer List 2022 जारी आदेश के अनुसार संजय ओझा- APCCF को राज्य वन अनुसंधान, प्रशिक्षण, रायपुर, कौशलेन्द्र कुमार- APCCF (अनुश्रवण मूल्यांकन), अनुप विशवास- कार्यकारी संचालक, राज्य वन विकास निगम, प्रणीता पाल- CCF, उदंती-सीतानदी टाईगर रिजर्व, रायपुर की जिम्मेदारी दी गई है।
यहां देखें पूरी सूची



Facebook



