SBI Clerk Admit Card 2022: प्रीलिम्स परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी, ऐसे डाउनलोड करें प्रवेश पत्र
SBI Clerk Pre Admit Card 2022 क्लेरिकल कैडर में होने वाली क्लर्क भर्ती की प्रीलिम्स परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया गया
Free Coaching Classes
नई दिल्ली: SBI Clerk Admit Card 2022 स्टेट ऑफ बैंक के क्लेरिकल कैडर में होने वाली क्लर्क भर्ती की प्रीलिम्स परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया गया है। जारी एडमिट कार्ड के अनुसार परीक्षा 12, 19 और 20 नवंबर को आयोजित की जाएगी। बता दें कि भर्ती 5000 से अधिक पदों पर होनी है। अभ्यर्थी एसबीआई की आधिकारिक वेबसाइट (sbi.co.in) पर जाकर प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकेंगे।
जारी नोटिफिकेशन के अनुसार पूरे देश में क्लर्क (जूनियर एसोसिएट) की प्रीलिम्स परीक्षा 12, 19 और 20 नवंबर 2022 को आयोजित की जाएगी। पहले खबर आ रही थी एडमिट कार्ड 29 अक्टूबर को जारी किए जाएंगे। स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के क्लेरिकल कैडर में होने वाली क्लर्क (Junior Associate Customer Support & Sales) भर्ती के माध्यम से जूनियर एसोसिएट (Customer Support & Sales) की कुल 5008 रिक्तियों पर भर्ती की जाएगी।
Read More: सोना हुआ सस्ता, चांदी के दामों में भी आई भारी गिरावट, जानें क्या है आज का ताजा भाव
ये होगा परीक्षा का पैटर्न
एसबीआई क्लर्क नोटिफिकेशन के अनुसार, आवेदकों को 100 अंकों के लिए एक ऑनलाइन ऑब्जेक्टिव टाइप की परीक्षा दी जाएगी। यह परीक्षा 1 घंटे की अवधि की होगी जिसमें 3 सेक्शन शामिल होंगे।
- इंग्लिश लैंग्वेंज- 30 अंकों के 30 प्रश्न
- इंग्लिश लैंग्वेंज – 35 अंकों के 35 प्रश्न
- रीजनिंग एबिलिटी – 35 अंकों के 35 प्रश्न
प्रत्येक खंड को 20 मिनट में पूरा किया जाना चाहिए। ऑब्जेक्टिव परीक्षणों में गलत उत्तरों के लिए नकारात्मक अंक होंगे। प्रत्येक गलत उत्तर के लिए एक प्रश्न के लिए 1/4 अंक काट लिए जाएंगे। परीक्षा के आयोजन के बाद, बैंक एक या दो महीने में अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर सभी प्रतिभागियों के अंकों की घोषणा करेगा। प्रीलिम्स परीक्षा को सफलतापूर्वक पास करने वालों को मुख्य परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा। SBI क्लर्क मुख्य परीक्षा दिसंबर 2022 / जनवरी 2023 के महीने में अस्थायी रूप से आयोजित की जाएगी।
SBI Clerk Admit Card 2022 ऐसे करें डाउनलोड
- स्टेप 1- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in पर जाना होगा।
- स्टेप 2- होम पेज “SBI Clerk Prelims Admit Card” के लिंक पर क्लिक करें।
- स्टेप 3- मांगी गई जरूरी डिटेल्स भरें।
- स्टेप 4- सबमिट पर क्लिक करें।
- स्टेप 5- एडमिट कार्ड आपके सामने होगा।
- स्टेप 6- इसे डाउनलोड कर लीजिए।
- स्टेप 7- आप चाहें तो भविष्य के लिए प्रिंटआउट ले सकते हैं।

Facebook



