CG Kanya Vivah Yojana: साय सरकार ने दूर की बेटियों की शादी की चिंता, कन्या विवाह योजना के जरिए दे रही आर्थिक सहायता
साय सरकार ने दूर की बेटियों की शादी की चिंता, CG Kanya Vivah Yojana: Sai government has removed the concern about marriage of distant daughters.
रायपुरः CG Kanya Vivah Yojana अपने कार्यकाल के अल्प समय में ही प्रदेश के विकास को नई गति देने वाली मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की अगुवाई वाली सरकार युवाओं, महिलाओं और किसानों का ही ख्याल नहीं रखा, बल्कि उन वर्गों की उन्नति के लिए भी योजना लाई, जिसे समाज में कमजोर समझा जाता है। साय सरकार गरीब परिवार की बेटियों की शादी के लिए भी एक योजना चला रही है। योजना का नाम मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना है। इस जरिए गरीब परिवार की बेटियों की शादी के लिए सरकार की ओर से आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है।
क्या है योजना का उद्देश्यः-
CG Kanya Vivah Yojana इस योजना को शुरू करने का उद्देश्य गरीब परिवारों को कन्या के विवाह के संदर्भ में होने वाली आर्थिक कठिनाईयों का निवारण, विवाह के अवसर पर होने वाले फिजूलखर्ची को रोकना एवं सादगीपूर्ण विवाहों को बढ़ावा देना है। इसके साथ ही सामूहिक विवाहों के आयोजन के माध्यम से मनोबल/आत्मसम्मान में वृद्धि एवं उनकी सामाजिक स्थिति में सुधार, सामूहिक विवाहों का प्रोत्साहन तथा विवाहों में दहेज के लेन-देन की रोकथाम करना है। इस योजना का लाभ प्रदेश के हजारों लोग ले चुके हैं।
साय सरकार ने किए हैं ये प्रावधान
इस योजना के जरिए गरीबी रेखा से नीचे जीवन-यापन करने वाले परिवार या मुख्यमंत्री खाद्यान्न योजना अन्तर्गत कार्डधारी परिवार की 18 वर्ष से अधिक आयु की अधिकतम दो कन्याओं को लाभ दिया जाता है। योजना अन्तर्गत प्रत्येक कन्या के विवाह के लिए अधिकतम 25,000/- रूपये की राशि व्यय किए जाने का प्रावधान है। इसमें से वर-वधु हेतु श्रृंगार सामग्री पर राशि 5,000/- रूपये, अन्य उपहार सामग्री पर राशि 14,000/- रूपये, वधु को बैंक ड्राफ्ट के रूप में राशि 1,000/- रूपये तथा सामूहिक विवाह आयोजन पर प्रति कन्या राशि 5,000/-रूपये तक व्यय की जाती है। राज्य शासन द्वारा मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना अन्तर्गत विधवा/अनाथ/निराश्रित कन्याओं को भी शामिल किया गया है।

Facebook



