CG Marwahi Gulab Raj News: कभी अजीत जोगी के खिलाफ चुनाव लड़ने वाले नेता को अब बेटे अमित ने दिया मौक़ा.. बोले ‘पापा खुश होंगे’..
जोगी-मरवाही एक नाम, एक परिवार है, यहां परिजनों के बीच मतभेद होते हैं, मनभेद नही। जब गुलाब सिंह राज ने मेरे पिता के विरुद्ध चुनाव लड़ा था तब भी जोगी जी से आशीर्वाद ले कर गए थे।
CG Marwahi Gulab Raj News
जीपीएम: जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ ने मरवाही से अपना प्रत्याशी घोषित कर दिया है। पार्टी की ओर से जारी छठवीं सूची में मरवाही से जेसीसीजे का प्रत्याशी गुलाब राज सिंह को घोषित किया गया है। गुलाब राज कांग्रेस से बागी होकर जेसीसीजे में शामिल हुए है। इसके पहले गुलाब राज पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी के खिलाफ कांग्रेस की तरफ से 2018 में प्रत्याशी थे।
अपनी घोषणा के पहले ही गुलाब सिंह राज ने आज ही निर्वाचन कार्यालय पहुंचकर नामांकन फार्म खरीद लिया और उसके बाद मीडिया से मुखातिब हुए। जोगी कांग्रेस के संस्थापक दिवंगत अजीत जोगी के विरुद्ध 2018 में मरवाही से चुनाव लड़ चुके गुलाब सिंह राज को पार्टी का अधिकृत प्रत्याशी बनाये जाने पर अमित जोगी ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा है कि “मेरे पिता और मरवाही के कमिया अजीत जोगी जी के लिये मरवाही विधानसभा का हर एक घर, हर एक व्यक्ति से पारिवारिक रिश्ता रहा।
जोगी-मरवाही एक नाम, एक परिवार है, यहां परिजनों के बीच मतभेद होते हैं, मनभेद नही। जब गुलाब सिंह राज ने मेरे पिता के विरुद्ध चुनाव लड़ा था तब भी जोगी जी से आशीर्वाद ले कर गए थे। गुलाब सिंह राज को प्रत्याशी बनाये जाने पर सबसे ज्यादा खुशी पापा को ही होती, क्योंकि गुलाब राज जी परिवार के ही हैं। इसके अलावा उन्होंने यह भी कहा है कि मैं दावा करता हूं कि गुलाब सिंह राज, अजीत जोगी जी के आशीर्वाद से रिकॉर्ड बहुमत से मरवाही विधानसभा का चुनाव जीतेंगे और मरवाही विधानसभा में जोगी जी के विकास कार्यों को आगे बढ़ाएंगे।
मरवाही सीट का नतीजा
बात करें मरवाही सीट पर हुए पिछले विधानसभा चुनाव की तो यहाँ से अजेय रहे प्रदेश के पहले मुख्यमंत्री अजीत जोगी ने जनता कांग्रेस की टिकट पर चुनाव लड़ते हुए भाजपा के अर्चना पोर्ते को बड़े मार्जिन से हराया था। जोगी को 2018 में 74 हजार से ज्यादा वोट हासिल हुए थे जबकि दुसरे नंबर पर रहुई अर्चना को महज साढ़े 27 हजार मत ही हासिल हुए थे। तीसरे नंबर पर खुद गुलाब राज थे जिन्होंने 20 हजार के करीब वोट हासिल किये थे।

वही अजीत जोगी के निधन के बाद रिक्त हुए इस सीट पर 2020 में उप चुनाव हुए। इस बार कांग्रेस की तरफ से थे डॉ केके ध्रुव जबकि भाजपा की तरफ से ताल ठोंक रहे थे डॉ गंभीर सिंह। वही अमित जोगी का जाति प्रमाण पत्र मामले की वजह से इस चुनाव में नहीं उतर पाए थे। इस चुनाव के नतीजे पूरी तरह से कांग्रेस के पक्ष में रहे थे। डॉ केके ध्रुव ने करीब 38 हजार वोटो के अंतर से भाजपा प्रत्याशी को पटखनी दी थी। इसी तरह ग्राफिक्स में देखें 2013 और 2008 विधानसभा चुनाव के नतीजे।
2013 के परिणाम

2008 के परिणाम


Facebook



