Nandkumar Left Congress: नंदकुमार ने छोड़ी कांग्रेस.. केंद्रीय मंत्री ने कराया भाजपा प्रवेश, जानें क्या है वजह
रेणुका सिंह ने कहा, ''इस विधानसभा चुनाव मैं अपने ही घर से लड़ कर जीतते हुए अपने लोगों के अधिकारों को उन तक पहुंचाउंगी।''
Nandkumar Left Congress
बैकुंठपुर: चुनावी दौर में नेताओं के बीच दल बदलने का दौरा भी देखा जा रहा है। महत्वकांक्षी नेता टिकट नहीं मिलने से नाराज होकर एक दल से दुसरे दल में जाने के नहीं चूक रहे है। बात करें जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जैसे क्षेत्रीय पार्टी की ही तो तीन दिनों के भीतर JCC (J) में करीब एक दर्जन कांग्रेस और भाजपा के पूर्व नेता शामिल हो चुके है। इतना ही नहीं बल्कि पार्टी हाईकमान ने चुनाव लड़ने की उनकी मंशा को पूरा करते हुए उन्हें चुनावी मैदान में भी उतार दिया है।
इसी तरह के हालात राष्ट्रीय दलों के भीतर भी देखने को मिल रहे है। भाजपा के कई नेताओं ने कांग्रेस और जेसीसी प्रवेश किया तो कई दूसरे दल के नेता भी अबतक भगवा साफा पहनकर अपना दल परिवर्तन कर चुके है।
आज भी कांग्रेस को उस वक़्त झटका लगा जब कांग्रेस के नेता नंदकुमार ने भाजपा का दामन थाम लिया। बता दे कि नंदकुमार चेरवा समाज के प्रांतीय सचिव है। आज मनेन्द्रगढ़ पहुंचे केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा की मौजूदगी में नंदकुमार ने औपचारिक रूप से भाजपा की सदस्यता ली। इसके साथ ही नंदकुमार भाजपा की नामंकन रैली में भी शामिल हुए।
रेणुका ने साधा कांग्रेस पर निशाना
अपने नामांकन के बाद उम्मीदवार रेणुका सिंह ने कहा, ”इस विधानसभा चुनाव मैं अपने ही घर से लड़ कर जीतते हुए अपने लोगों के अधिकारों को उन तक पहुंचाउंगी।” रेणुका सिंह ने आरोप लगाया कि इन पांच वर्षों में मात्र भूमि पूजन कर जनता को बरगलाने का और उन्हें धोखे में रखा गया है। आने वाले चुनाव में जनता सरकार को आइना दिखाएगी।”

Facebook



