रायपुरः CG me Kaha Kaha Barish ho Rahi Hai सावन के पहले दिन सोमवार को राजधानी रायपुर समेत पूरे प्रदेश में झमाझम बारिश हुई है। ये सावन की पहली झड़ी है। सोमवार को सुबह से लेकर शाम तक झड़ी लगी रही। दिनभर पूरे प्रदेश में बादल छाए रहे, तो कई रूक रूक कर बारिश हुई। सोमवार को हुई सावन की पहली झड़ी से लोगों को गर्मी और उमस से राहत मिली है। साथ ही प्रदेश के अधिकतम तापमान में गिरावट आई है। जिसके बाद आज भी मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा है। मौसम विभाग के अनुसार, आज प्रदेश के मध्य और उत्तरी में बारिश की संभावना है।
CG me Kaha Kaha Barish ho Rahi Hai आज उत्तरी छत्तीसगढ़ में कई स्थानों पर भारी बारिश होने की संभावना है। मौसम विभाग रायपुर ने प्रदेश में 19 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। प्रदेश के 8 जिलों में ऑरेंज अलर्ट और 11 जिलों में यलो अलर्ट जारी किया गया है।
इन जिलों में दुर्ग, बालोद, बेमेतरा, कबीरधाम, खैरागढ़, राजनांदगांव, सुकमा, बीजापुर में ऑरेंज अलर्ट है। वहीं रायपुर, बिलासपुर, बलौदाबाजार, गरियाबंद, धमतरी, महासमुंद, मुंगेली, मोहला मानपुर, दंतेवाड़ा, कांकेर, नारायणपुर में यलो अलर्ट है। इसको लेकर एडवाइजरी भी जारी की गई है।
Read More: हनुमान जी की कृपा से इन राशि के लोगों पर होगी धन दौलत की बरसात, भाग्य रहेगा मेहरबान
आपको बता दें कि प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश के चलते नदी नाले उफान पर आ गई है। राजधानी रायपुर के खारुन नदी तो वहीं बेमेतरा की नदी उफान पर आ गई है। जिससे सिमगा के शिवनाथ नदी पुराने पुल डूबने के कगार पर है। वहीं मौसम विभाग ने यहां बारिश की संभावना भी जताई है।
आपको बता दें कि एक जून 2024 से अब तक राज्य में 378.1 मिमी औसत वर्षा दर्ज की जा चुकी है। राज्य के विभिन्न जिलों में 01 जून 2024 से आज 22 जुलाई सवेरे तक रिकार्ड की गई वर्षा के अनुसार बीजापुर जिले में सर्वाधिक 936.9 मिमी और सरगुजा जिले में सबसे कम 147.0 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गयी है। राज्य स्तरीय बाढ़ नियंत्रण कक्ष से प्राप्त जानकारी के अनुसार एक जून से अब तक सूरजपुर जिले में 211.6 मिमी, बलरामपुर में 346.6 मिमी, जशपुर में 257.7 मिमी, कोरिया में 254.2 मिमी, मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर में 212.9 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गयी।
इसी प्रकार, रायपुर जिले में 312.5 मिमी, बलौदाबाजार में 347.0 मिमी, गरियाबंद में 458.5 मिमी, महासमुंद में 261.8 मिमी, धमतरी में 444.5 मिमी, बिलासपुर में 353.2 मिमी, मुंगेली में 354.9 मिमी, रायगढ़ में 337.3 मिमी, सारंगढ़-बिलाईगढ़ में 206.0 मिमी, जांजगीर-चांपा में 337.9 मिमी, सक्ती में 283.7 कोरबा में 401.9 मिमी, गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही में 347.5 मिमी, दुर्ग में 247.4 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गयी। कबीरधाम जिले में 311.7 मिमी, राजनांदगांव में 429.9 मिमी, मोहला-मानपुर-अंबागढ़चौकी में 438.1 मिमी, खैरागढ़-छुईखदान-गंडई में 287.7 मिमी, बालोद में 510.8 मिमी, बेमेतरा में 229.0 मिमी, बस्तर में 526.9 मिमी, कोण्डागांव में 431.0 मिमी, कांकेर में 515.2 मिमी, नारायणपुर में 519.7 मिमी, दंतेवाड़ा में 505.1 मिमी और सुकमा जिले में 709.8 मिमी औसत वर्षा एक जून से अब तक रिकार्ड की गई।
खबर महाराष्ट्र लालू एंजियोप्लास्टी
16 mins agoमुंबई: दादर में सड़क धंसी; कोई हताहत नहीं
2 hours ago