Reported By: Raja Rathore
,Bijapur Naxal News | Photo Source: File Photo
सुकमाः CG Naxal News सुरक्षाबलों की लगातार कार्रवाई से छत्तीसगढ़ में नक्सली अब बैकफुट पर आ गए हैं। तमाम बड़े नेताओं के मारे जाने के बाद अब दूसरे राज्यों में सक्रिय छत्तीसगढ़ में दाखिल हो रहे हैं। छत्तीसगढ़ में दाखिल हो रहे नक्सलियों से सुरक्षाबल के जवानों की गुरुवार को सुकमा-ओडिशा सीमा में मुठभेड़ हो गई। यह मुठभेड़ ओडिशा पुलिस के साथ हुई है। इस मुठभेड़ में एक नक्सली के मारे जाने की खबर है। वहीं एक जवान घायल हो गया है। फिलहाल इलाके में सर्चिंग तेज कर दी गई है।
CG Naxal News मिली जानकारी के अनुसार यह मुठभेड़ ओडिशा पुलिस के साथ सुकमा जिले के एर्राबोर की सीमा पर हुई है। बड़ी संख्या में ओडिशा के नक्सलियों की छत्तीसगढ़ में दाखिल होने की सूचना जवानों को मिली थी। सभी नक्सली एर्राबोर सीमा से सुकमा जिले में दाखिल हो रहे थे। इसी दौरान जवानों के साथ मुठभेड़ हो गई। इस मुठभेड़ में एक नक्सली के मारे जाने की खबर है। वहीं एक जवान घायल हो गया है। फिलहाल इलाके में सर्चिंग तेज कर दी गई है।