CG Vyapam Calendar. image source: file
रायपुर: CG Vyapam Lab Attendant Exam 2025, छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल (व्यापम) ने उच्च शिक्षा संचालनालय, नवा रायपुर के अंतर्गत प्रयोगशाला परिचारक (चतुर्थ श्रेणी) के रिक्त पदों पर भर्ती हेतु लिखित परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया की घोषणा की है। अब लिखित परीक्षा 03 अगस्त 2025 (रविवार) को प्रदेश के 33 जिला मुख्यालयों में निर्धारित परीक्षा केंद्रों में आयोजित की जाएगी।परीक्षार्थियों को हल्के रंग के हाफ टी-शर्ट, हल्के कपड़े एवं पैरों में चप्पल पहन कर आना होगा।
छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल (CG Vyapam) ने प्रयोगशाला परिचारक भर्ती परीक्षा 2025 के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। परीक्षा की अवधि दो घंटे की होगी। परीक्षा हेतु प्रवेश पत्र 28 जुलाई 2025 से व्यापम की वेबसाइट पर उपलब्ध हैं। जिन उम्मीदवारों ने इस परीक्षा के लिए आवेदन किया था, वे अब आधिकारिक वेबसाइट vyapam.cgstate.gov.in पर जाकर अपना प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं।
CG Vyapam Lab Attendant Exam 2025, प्रयोगशाला परिचारक (Lab Attendant) पदों के लिए लिखित परीक्षा का आयोजन 3 अगस्त 2025 (रविवार) को किया जाएगा। परीक्षा में शामिल होने के लिए एडमिट कार्ड का प्रिंट आउट और वैध पहचान पत्र साथ ले जाना अनिवार्य है। एडमिट कार्ड में उम्मीदवार का नाम, रोल नंबर, परीक्षा केंद्र का नाम और पता, परीक्षा समय, रिपोर्टिंग टाइम आदि जानकारियां दी गई हैं। परीक्षा में शामिल होने से पहले सभी उम्मीदवारों को निर्देशों को ध्यानपूर्वक पढ़ना चाहिए।
1. परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्र पर निर्धारित समय से ढाई घंटा पहले पहुंचना अनिवार्य है।
2. प्रवेश से पूर्व मेटल डिटेक्टर से परीक्षार्थियों की पूरी जांच की जाएगी।
3. फर्जी परीक्षार्थियों और पहचान संबंधी अनियमितताओं को रोकने के लिए निरीक्षकों द्वारा एक पहचान पत्र के सत्यापन की कार्यवाही की जाएगी।
4. परीक्षा केंद्र में इलेक्ट्रॉनिक उपकरण (जैसे बाली, झुमका, मोबाइल), बेल्ट, जूता, मोजा, हाथ में घड़ी, धागे, किसी भी 5. प्रकार का संचार साधन, स्कॉर्फ, टोपी, चश्मा तथा अन्य कोई भी अनुचित वस्तु पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगी।
6. परीक्षार्थियों को हल्के रंग के हाफ टी-शर्ट, हल्के कपड़े एवं पैरों में चप्पल पहन कर आना होगा।
7. कान में किसी भी प्रकार का आभूषण वर्जित है।
8. परीक्षार्थियों को अपने साथ प्रवेश पत्र और वर्तमान के दो रंगीन पासपोर्ट साइज फोटो लाना अनिवार्य है।
9. परीक्षार्थियों को मूल पहचान पत्र के साथ एडमिट कार्ड लाना होगा।
10.फ्रिस्किंग के बाद ही आवेदक को परीक्षा सेंटर में जाने की अनुमति मिलेगी। आईडी प्रूफ के तौर पर मतदाता पहचान पत्र, ड्रायविंग लाइसेंस, पैन कार्ड, आधार कार्ड, पासपोर्ट की मूल कॉपी लेकर आ सकते हैं।
सीजी व्यापम प्रयोगशाला परिचारक एडमिट कार्ड 2025 डाउनलोड लिंक अब Active हो गया है। उम्मीदवार अपने रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्मतिथि की मदद से आधिकारिक वेबसाइट vyapam.cgstate.gov.in पर जाकर एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।
छत्तीसगढ़ व्यापम ने प्रयोगशाला परिचारक (Lab Attendant) परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड 28 जुलाई 2025 को जारी कर दिया है। जिन उम्मीदवारों ने ऑनलाइन आवेदन किया था, वे अब लॉगिन करके अपना कॉल लेटर डाउनलोड कर सकते हैं। यह एडमिट कार्ड परीक्षा हॉल में प्रवेश के लिए जरूरी है। सभी उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे अपना कॉल लेटर जरूर डाउनलोड करें और उसमें दिए गए परीक्षा केंद्र, रिपोर्टिंग समय, परीक्षा की अवधि और अन्य जरूरी निर्देश ध्यान से पढ़ लें।
परीक्षा की अवधि दो घंटे की होगी जो समय सुबह 11 बजे से दोपहर 1ः15 बजे तक आयोजित की जाएगी।इस भर्ती के माध्यम से 430 पदों को भरा जाएगा।
1. सबसे पहले सीजी व्यापम की आधिकारिक वेबसाइट https://vyapam.cgstate.gov.in पर जाएं या ऊपर दिए गए लिंक पर क्लिक करें।
2. होमपेज पर “एडमिट कार्ड” सेक्शन पर क्लिक करें।
3. अब एक नया पेज खुलेगा, उसमें “प्रयोगशाला परिचारक एडमिट कार्ड 2025” वाली लिंक पर क्लिक करें।
4. लॉगिन पेज पर अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड दर्ज करें।
5. आपका एडमिट कार्ड स्क्रीन पर दिखाई देगा – उसे डाउनलोड करें और एक प्रिंट निकाल लें।
बता दें कि इस परीक्षा के लिए व्यापम की आधिकारिक वेबसाइट पर 9 जून से ऑनलाईन आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गई थी और 30 जून 2025 शाम 5 बजे तक ऑनलाइन आवेदन किए गए थे। व्यापम के नियंत्रक से प्राप्त जानकारी के अनुसार आवेदन करते समय अभ्यर्थी को परीक्षा शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से करना था। छत्तीसगढ़ राज्य के स्थानीय निवासी अभ्यर्थियों को परीक्षा में सम्मिलित होने की स्थिति में परीक्षा शुल्क की राशि की वापसी की जाएगी। यह राशि उसी बैंक खाते में वापस की जाएगी, जिससे आवेदन शुल्क का भुगतान किया गया है।
read more: ईडी ने तेलंगाना में भेड़ वितरण घोटाले के सिलसिले में हैदराबाद के कई स्थानों पर छापेमारी की