CG Weather Update Today: फिर आया भारी बारिश का दौर, अगले तीन दिनों तक होगी ताबड़तोड़ बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

CG Weather Today: फिर आया भारी बारिश का दौर, अगले तीन दिनों तक होगी ताबड़तोड़ बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

CG Weather Update Today: फिर आया भारी बारिश का दौर, अगले तीन दिनों तक होगी ताबड़तोड़ बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

CG Weather Update Today/ Image Credit: IBC24 File Photo

Modified Date: August 23, 2024 / 08:28 am IST
Published Date: August 23, 2024 8:28 am IST

रायपुर: CG Weather Today छत्तीसगढ़ में एक बार फिर मौसम का मिजाज बदल गया है। गुरुवार दोपहर तेजी धूप के बाद राजधानी रायपुर समेत कई हिस्सों में तेज बारिश हुई है। जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिली है। वहीं कल हुए बारिश से एक बार फिर जन जीवन अस्तव्यस्त हो गया। सड़कों पर एक बार फिर पानी भर गया। जिससे आवाजाही भी प्रभावित हुई है। मौसम विभाग ने एक बार फिर शुक्रवार को कई हिस्सों के लिए भारी बारिश की संभावना जताई है।

Read More: Sarkari Naukri 2024: सरकारी नौकरी पाने का सुनहरा अवसर, टेक्निकल डिप्लोमा और ITI पास के लिए निकली बंपर वैकेंसी 

CG Weather Today मौसम विभाग ने बिलासपुर में आज शुक्रवार से तीन दिन तक बारिश का अलर्ट जारी किया है। कई इलाकों में गरज-चमक के साथ बदरा बरस सकते हैं। वहीं गुरुवार को झमाझम बारिश के बाद मौसम ठंडा हो गया। एक दिन की बरसात के बाद तापमान तीन डिग्री गिर कर 28.2 डिग्री पर आ गया। बारिश से एक बार फिर शहर के निचले इलाकों में पानी भर गया।

 ⁠

Read More: CM Mamata Banerjee letter to PM Modi : ममता ने लिखा मोदी को पत्र, मेडिकल छात्रा के साथ हुए हादसे के बहाने पूरे देश की स्थिति पर उठाए सवाल, पढ़ें पूरा लेटर 

मौसम विभाग के मुताबिक एक ऊपरी हवा का चक्रीय चक्रवाती परिसंचरण उत्तर बंगाल की खाड़ी और उसके आसपास 24 अगस्त को बनने की संभावना है। इसके प्रभाव से बिलासपुर समेत प्रदेश में आज को अधिकांश स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा होने का अनुमान है।

Read More: UP Police Constable Exam 2024: यूपी पुलिस सिपाही भर्ती परीक्षा आज से शुरू, सुरक्षा के कड़े इंतजाम, 25 हजार पुलिसकर्मी संभालेंगे मोर्चा 

आपकों बता दें कि राज्य शासन के राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा बनाए गए राज्य स्तरीय नियंत्रण कक्ष द्वारा संकलित जानकारी के मुताबिक एक जून 2024 से अब तक राज्य में 820.3 मिमी औसत वर्षा दर्ज की जा चुकी है। राज्य के विभिन्न जिलों में 01 जून 2024 से आज 22 अगस्त सवेरे तक रिकार्ड की गई वर्षा के अनुसार बीजापुर जिले में सर्वाधिक 1740.2 मिमी और सरगुजा जिले में सबसे कम 456.5 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गयी है।

Read More: Heavy Rain in Tripura: यहां भारी बारिश ने मचाई तबाही, 22 लोगों की मौत, 65 हजार लोग बेघर 

राज्य स्तरीय बाढ़ नियंत्रण कक्ष से प्राप्त जानकारी के अनुसार एक जून से अब तक सूरजपुर जिले में 818.8 मिमी, बलरामपुर में 1179.3 मिमी, जशपुर में 659.8 मिमी, कोरिया में 827.0 मिमी, मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर में 824.5 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गयी।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp


लेखक के बारे में

IBC24 डिजिटल में कंटेंट राइटर के रूप में कार्यरत हूं, जहां मेरी जिम्मेदारी मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ की राजनीति सहित प्रमुख विषयों की खबरों की कवरेज और प्रस्तुति है। वर्ष 2016 से डिजिटल पत्रकारिता में सक्रिय हूं और अब तक 8 वर्षों का अनुभव प्राप्त किया है। विभिन्न प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में कार्य करते हुए न्यूज़ राइटिंग और डिजिटल टूल्स में दक्षता हासिल की है। मेरे लिए पत्रकारिता सिर्फ पेशा नहीं, बल्कि जिम्मेदारी है—सटीक, तेज और असरदार जानकारी पाठकों तक पहुंचाना मेरा लक्ष्य है। बदलते डिजिटल दौर में खुद को लगातार अपडेट कर, कंटेंट की गुणवत्ता बेहतर करने के लिए प्रतिबद्ध हूं।