Weather Update : मौसम ने बदली करवट, गरज-चमक के साथ हुई बारिश, एक युवक समेत एक गाय की मौत
CG Weather Update today 15 June : आकाशीय बिजली की चपेट में आने से एक युवक और एक गाय की मौत हो गई, Monsoon in cg
rain in Chhattisgarh
पेंड्रा। CG Weather Update today 15 June : छत्तीसगढ़ में मौसम का मिजाज बदल गया है। बीती देर रात गरज-चमक के साथ बारिश हुई। इस दौरान आकाशीय बिजली की चपेट में आने से एक युवक और एक गाय की मौत हो गई।
यह भी पढ़ें: करंट लगने से 23 वर्षीय किसान की मौत, सिंचाई के लिए पंप जोड़ने गया था मृतक…
बता दें कि पेंड्रा में आधी रात बदले मौसम के मिजाज से पूरा इलाके में बिजली गुल हो गया। शहर समेत करीब 100 से ज्यादा गांवों में बीते 6 घंटे से बिजली बंद है। जिसके चलते लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। वहीं बदले मौसम के मिजाज के चलते लोगों को गर्मी से राहत मिली है।
यह भी पढ़ें: चलती ट्रेन के सामने महिला ने दो नाबालिग बच्चों के साथ लगाई छलांग, मौके पर हुई मौत…
आज कल मानसून के दस्तक की संभावना
CG Weather Update today 15 June : छत्तीसगढ़ में मानसून लेट हो गया है। संभावना जताई जा रही है कि आने वाले एक दो दिन में मानसून छत्तीसगढ़ पहुंच जाएगा। इससे पहले प्रदेश में अभी कहीं-कहीं हल्की से मध्यम बारिश हो रही है। वहीं मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है।
यह भी पढ़ें: खतरों के खिलाड़ी राहुल.. सांप और मेंढक के बीच 104 घंटे तक बोरवेल में फंसा रहा, बहादुरी के सीएम भी हुए कायल
एक सप्ताह लेट हो गया मानसून
छत्तीसगढ़ में मानसून 10 जून तक पहुंच जाता हैं, लेकिन इस बार लेट हो गया है। मानसून करीब 1 सप्ताह लेट हो गया है। संभावना जताई जा रही है कि इसी सप्ताह अच्छी बारिश के आसार है। मौसम विभाग की माने तो सिस्टम कमजोर होने के कारण मानसून अटक गया है। वहीं जब तक नया सिस्टम नहीं बन जाता तब तक मानसून के पहुंचने की संभावना कम है।

Facebook



