CGPSC-2022 Result : छत्तीसगढ़ लोकसेवा आयोग-2022 का रिजल्ट घोषित, देखें किसने किया टॉप
CGPSC-2022 Final Result: छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (CGPSC) ने बुधवार रात राज्य सेवा (PCS) परीक्षा-2022 का फाइनल रिजल्ट जारी कर दिया है।

Chhattisgarh PSC Result
CGPSC-2022 Result : रायपुर। राज्य के छात्र छात्राओं का इंतजार खत्म हो गया है। छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (CGPSC) ने बुधवार रात राज्य सेवा (PCS) परीक्षा-2022 का फाइनल रिजल्ट जारी कर दिया है। रायगढ़ की रहने वाली सारिका मित्तल ने टॉप किया है। वहीं शुभम देव दूसरे और श्रेयांश पतेरिया ने तीसरे स्थान पर जगह बनाई है। खास बात यह है कि टॉप-10 में 6 बेटियां शामिल हैं।
टॉप 10 में 6 लड़कियों ने मारी बाजी
सारिका मित्तल 1st, शुभम देव का 2nd रैंक
श्रेयांश पटेरिया 3rd, शिक्षा शर्मा का 4th रैंक
शुभांगी गुप्ता 5th, पूजा पींचा का 6th रैंक
मधु गवेल 7th रैंक, संजय धीवर का 8th रैंक
अमन सिंह 9th रैंक, ऋचा बंसल का 10th रैंक