CG Obscene Dance Case: अश्लील डांस को मंत्री रामविचार नेताम ने बताया कला! पूछे गए सवाल तो हंसकर बोले- मैं भी देखकर बताता हूं
अश्लील डांस को मंत्री रामविचार नेताम ने बताया कला! Minister Ramvichar Netam on CG Obscene Dance case
CG Obscene Dance Case. Image Source- IBC24
बैकुंठपुरः CG Obscene Dance Case अलग-अलग जिलों से सामने आए अश्लील डांस के मामलों की चर्चा इन दिनों पूरे छत्तीसगढ़ में चल रही है। अब इस पर सियासत भी देखने को मिल रही है। इन मामलों को लेकर साय सरकार के वरिष्ठ और कृषि मंत्री रामविचार नेताम ने अजीबो-गरीब बयान दिया है। बैकुंठपुर में पत्रकारों से बातचीत के दौरान मंत्री नेताम ने इस मुद्दे पर हंसते हुए जो प्रतिक्रिया दी, उसने सियासी और सामाजिक हलकों में नई बहस छेड़ दी है।
CG Obscene Dance Case पत्रकारों ने जब उनसे सूरजपुर के रेस्ट हाउस में कथित तौर पर बनाए गए अश्लील डांस वीडियो को लेकर सवाल किया गया तो मंत्री नेताम ने कहा कि कला तो विविध क्षेत्र की कला ही है। अगर रेस्ट हाउस में भी कला जागृत हो जा रही है तो क्या कहेंगे।” उन्होंने आगे तंज भरे लहजे में कहा कि वहां आपको कौन जाने को बोला था? आप देखे हैं। मंत्री का यह बयान यहीं नहीं रुका। उन्होंने हंसते हुए पत्रकारों से कहा कि मैं भी देखकर बताता हूं। मंत्री की इस टिप्पणी के बाद मौके पर मौजूद पत्रकार भी असहज नजर आए। Minister Ramvichar Netam
इन जिलों से सामने आए मामले
बता दें कि छत्तीसगढ़ के गरियाबंद और सूरजपुर से भी अश्लील डांस कराए जाने का मामला सामने आया है। सूरजपुर के फॉरेस्ट रेस्ट हाउस में ये आयोजन किया गया था। वीडियो रामानुजनगर ब्लॉक के कुमेली रेस्ट हाउस का है। जिसमें कुछ लोग डांसरों पर पैसे लुटाते और जाम छलकाते नजर आ रहे हैं। इस वीडियो में कुछ स्थानीय जनप्रतिनिधि और शासकीय कर्मचारी भी दिखाई दे रहे हैं। बताया जा रहा है कि रेस्ट हाउस में डांसरों का कार्यक्रम एक बीडीसी (जनपद सदस्य) ने आयोजित किया था। इससे पहले गरियाबंद में ऑर्केस्ट्रा डांसर्स के अश्लील डांस का वीडियो वायरल हुआ था। लड़कियां अर्धनग्न होकर नाचती रहीं। मंच पर कपड़े उतारकर पब्लिक को प्राइवेट पार्ट्स दिखाती रहीं। कार्यक्रम में मौजूद SDM तुलसी दास मरकाम और पुलिसकर्मी पैसे लुटाते रहे। CG News
देखें वीडियो
इन्हें भी पढ़ें :-
- 10 Minute Delivery Ban: अब 10 मिनट में डिलीवरी बंद, केंद्र सरकार के दखल पर हटाई टाइम लिमिट की शर्त, डिलीवरी बॉय की बड़ी जीत
- Mohammad Rizwan BBL Retired Out: पाक क्रिकेटर मोहम्मद रिजवान की इंटरनेशनल बेइज्जती.. टी-20 में खेली टेस्ट वाली पारी तो किये गए जबरिया रिटायर्ड आउट
- Raipur Beer Bar Murder: रायपुर के बियर-बार में गर्लफ्रेंड का मर्डर! बॉयफ्रेंड ने बेरहमी से उतारा मौत के घाट, CCTV में खुला खौफनाक सच
- Harsha Richhariya Declaration: महाकुंभ से चर्चा में आई हर्षा रिछारिया छोड़ेंगी ‘सनातन’ का रास्ता!.. अपने पुराने पेशे में लौटने का ऐलान

Facebook


