CG Obscene Dance Case: अश्लील डांस को मंत्री रामविचार नेताम ने बताया कला! पूछे गए सवाल तो हंसकर बोले- मैं भी देखकर बताता हूं

अश्लील डांस को मंत्री रामविचार नेताम ने बताया कला! Minister Ramvichar Netam on CG Obscene Dance case

CG Obscene Dance Case: अश्लील डांस को मंत्री रामविचार नेताम ने बताया कला! पूछे गए सवाल तो हंसकर बोले- मैं भी देखकर बताता हूं

CG Obscene Dance Case. Image Source- IBC24

Modified Date: January 13, 2026 / 05:28 pm IST
Published Date: January 13, 2026 5:15 pm IST

बैकुंठपुरः CG Obscene Dance Case अलग-अलग जिलों से सामने आए अश्लील डांस के मामलों की चर्चा इन दिनों पूरे छत्तीसगढ़ में चल रही है। अब इस पर सियासत भी देखने को मिल रही है। इन मामलों को लेकर साय सरकार के वरिष्ठ और कृषि मंत्री रामविचार नेताम ने अजीबो-गरीब बयान दिया है। बैकुंठपुर में पत्रकारों से बातचीत के दौरान मंत्री नेताम ने इस मुद्दे पर हंसते हुए जो प्रतिक्रिया दी, उसने सियासी और सामाजिक हलकों में नई बहस छेड़ दी है।

CG Obscene Dance Case पत्रकारों ने जब उनसे सूरजपुर के रेस्ट हाउस में कथित तौर पर बनाए गए अश्लील डांस वीडियो को लेकर सवाल किया गया तो मंत्री नेताम ने कहा कि कला तो विविध क्षेत्र की कला ही है। अगर रेस्ट हाउस में भी कला जागृत हो जा रही है तो क्या कहेंगे।” उन्होंने आगे तंज भरे लहजे में कहा कि वहां आपको कौन जाने को बोला था? आप देखे हैं। मंत्री का यह बयान यहीं नहीं रुका। उन्होंने हंसते हुए पत्रकारों से कहा कि मैं भी देखकर बताता हूं। मंत्री की इस टिप्पणी के बाद मौके पर मौजूद पत्रकार भी असहज नजर आए। Minister Ramvichar Netam 

 ⁠

इन जिलों से सामने आए मामले

बता दें कि छत्तीसगढ़ के गरियाबंद और सूरजपुर से भी अश्लील डांस कराए जाने का मामला सामने आया है। सूरजपुर के फॉरेस्ट रेस्ट हाउस में ये आयोजन किया गया था। वीडियो रामानुजनगर ब्लॉक के कुमेली रेस्ट हाउस का है। जिसमें कुछ लोग डांसरों पर पैसे लुटाते और जाम छलकाते नजर आ रहे हैं। इस वीडियो में कुछ स्थानीय जनप्रतिनिधि और शासकीय कर्मचारी भी दिखाई दे रहे हैं। बताया जा रहा है कि रेस्ट हाउस में डांसरों का कार्यक्रम एक बीडीसी (जनपद सदस्य) ने आयोजित किया था। इससे पहले गरियाबंद में ऑर्केस्ट्रा डांसर्स के अश्लील डांस का वीडियो वायरल हुआ था। लड़कियां अर्धनग्न होकर नाचती रहीं। मंच पर कपड़े उतारकर पब्लिक को प्राइवेट पार्ट्स दिखाती रहीं। कार्यक्रम में मौजूद SDM तुलसी दास मरकाम और पुलिसकर्मी पैसे लुटाते रहे। CG News

देखें वीडियो

इन्हें भी पढ़ें :-


लेखक के बारे में

सवाल आपका है.. पत्रकारिता के माध्यम से जनसरोकारों और आप से जुड़े मुद्दों को सीधे सरकार के संज्ञान में लाना मेरा ध्येय है। विभिन्न मीडिया संस्थानों में 10 साल का अनुभव मुझे इस काम के लिए और प्रेरित करता है। कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय से इलेक्ट्रानिक मीडिया और भाषा विज्ञान में ली हुई स्नातकोत्तर की दोनों डिग्रियां अपने कर्तव्य पथ पर आगे बढ़ने के लिए गति देती है।