IPL Match in Raipur: छत्तीसगढ़ के क्रिकेट फैंस के लिए खुशखबरी! रायपुर में होगा IPL का रोमांच, RCB के दो मैचों पर लगी मुहर, सीएम विष्णु देव साय दी जानकारी

IPL Match in Raipur: छत्तीसगढ़ के क्रिकेट फैंस के लिए खुशखबरी! रायपुर में होगा IPL का रोमांच, RCB के दो मैचों पर लगी मुहर, सीएम विष्णु देव साय दी जानकारी

IPL Match in Raipur: छत्तीसगढ़ के क्रिकेट फैंस के लिए खुशखबरी! रायपुर में होगा IPL का रोमांच, RCB के दो मैचों पर लगी मुहर, सीएम विष्णु देव साय दी जानकारी

IPL 2026 RCB Match in Raipur/Image Source: @vishnudsai


Reported By: Suman Pandey,
Modified Date: January 13, 2026 / 06:06 pm IST
Published Date: January 13, 2026 6:00 pm IST
HIGHLIGHTS
  • रायपुर बनेगा IPL हॉटस्पॉट
  • RCB के मैच रायपुर में
  • CM विष्णु देव साय का बड़ा ऐलान

रायपुर: IPL Match in Raipur:  रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में आईपीएल के मैच खेले जाने की तैयारियां तेज हो गई हैं। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने जानकारी दी है कि आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के दो मुकाबले रायपुर में आयोजित किए जाएंगे। मुख्यमंत्री ने बताया कि आज उनकी RCB के सीईओ से बातचीत हुई है जिसमें रायपुर में मैच आयोजन को लेकर सहमति बनी है। यह खबर छत्तीसगढ़ के क्रिकेट प्रेमियों के लिए बड़ी सौगात मानी जा रही है।

IPL का रोमांच रायपुर में (ipl match in raipur 2026)

IPL Match in Raipur:  गौरतलब है कि आईपीएल 2026 की शुरुआत मार्च महीने से होने वाली है, जिसका क्रिकेट प्रशंसकों को बेसब्री से इंतजार है। वहीं दूसरी ओर आईपीएल 2025 की चैंपियन टीम RCB के होम ग्राउंड को लेकर संशय की स्थिति बनी हुई थी। बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में हालिया घटना के बाद फ्रेंचायजी ने अपने होम ग्राउंड में बदलाव पर विचार किया था। अब सूत्रों के अनुसार, RCB के मैच मुंबई और रायपुर में आयोजित किए जाएंगे। यानी इस सीजन में बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में RCB का कोई भी मुकाबला नहीं होगा।

RCB के दो मैचों पर लगी मुहर (rcb match in raipur)

IPL Match in Raipur:  इसी क्रम में आज भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के संयुक्त सचिव प्रभतेज सिंह भाटिया और RCB के वाइस प्रेसिडेंट राजेश मेनन ने मुख्यमंत्री विष्णु देव साय से सौजन्य मुलाकात की। इस दौरान RCB टीम की जर्सी मुख्यमंत्री को भेंट की गई और आगामी आईपीएल मैचों के आयोजन को लेकर संभावनाओं और आवश्यक व्यवस्थाओं पर विस्तृत चर्चा की गई। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर भी इस मुलाकात की जानकारी साझा करते हुए लिखा कि BCCI और RCB के प्रतिनिधियों के साथ हुई चर्चा में रायपुर में आईपीएल मैचों के आयोजन को लेकर सकारात्मक बातचीत हुई है।

यह भी पढ़ें


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

टिकेश वर्मा- जमीनी पत्रकारिता का भरोसेमंद चेहरा... टिकेश वर्मा यानी अनुभवी और समर्पित पत्रकार.. जिनके पास मीडिया इंडस्ट्री में 12 वर्षों से अधिक का व्यापक अनुभव हैं। राजनीति, जनसरोकार और आम लोगों से जुड़े मुद्दों पर बेबाकी से सरकार से सवाल पूछता हूं। पेशेवर पत्रकारिता के अलावा फिल्में देखना, क्रिकेट खेलना और किताबें पढ़ना मुझे बेहद पसंद है। सादा जीवन, उच्च विचार के मानकों पर खरा उतरते हुए अब आपकी बात प्राथिकता के साथ रखेंगे.. क्योंकि सवाल आपका है।