Chalbo Gothan Kholbo poll Abhiyaan
Chalbo Gothan Kholbo poll Abhiyaan : रायपुर। भाजपा की चलबो गौठान खोलबो पोल अभियान की शुरुआत आज 20 मई से किया जा रहा है। भाजपा ने हर गोठान का दौरा कर कथित घोटाले की पोल खोलने का ऐलान किया है। इस अभियान को लेकर भाजपा के सांसद सुनील सोनी धनेली गांव के गौठान पहुंचे। साथ ही पूर्व विधायक श्रीचंद सुंदरानी समेत कई नेता भी पहुंचे। चलबो गौठान खोलबो पोल अभियान पर सांसद सुनील सोनी ने बड़ी गड़बड़ी का आरोप लगाया है।
Chalbo Gothan Kholbo poll Abhiyaan: उन्होंने कहा कि गौठान के नाम पर करोडों रुपए का भ्रष्टाचार हुआ है। यही नहीं सांसद सुनील सोनी ने प्रशासन को चैलेंज दिया, कहा कि गौठान में गाय दिखी तो देंगे एक लाख रुपए का नगद। आपको बता दें कि छत्तीसगढ़ में भूपेश बघेल सरकार की फ्लैगशिप योजना गौठान अभियान के खिलाफ भाजपा ने मोर्चा खोला हुआ है।