5th-8th Exam Time Table: छत्तीसगढ़ में इस दिन से शुरू होगी 5वीं- 8वीं की वार्षिक परीक्षा, शिक्षा विभाग ने जारी किया टाइम टेबल, यहां देखें पूरा शेड्यूल

छत्तीसगढ़ में इस दिन से शुरू होगी 5वीं- 8वीं की वार्षिक परीक्षा, Chhattisgarh 5th-8th Exam Time Table

5th-8th Exam Time Table: छत्तीसगढ़ में इस दिन से शुरू होगी 5वीं- 8वीं की वार्षिक परीक्षा, शिक्षा विभाग ने जारी किया टाइम टेबल, यहां देखें पूरा शेड्यूल

5th-8th Exam Time Table. Image Source- IBC24 Archive

Modified Date: January 21, 2026 / 12:14 am IST
Published Date: January 20, 2026 11:39 pm IST

रायपुरः 5th-8th Exam Time Table: छत्तीसगढ़ में लोक शिक्षण संचालनालय ने 5वीं- 8वीं कक्षा की वार्षिक परीक्षा का टाइम टेबल जारी कर दिया है। 5वीं कक्षा की वार्षिक परीक्षा 16 मार्च से शुरू होगी, जबकि 8वीं कक्षा की परीक्षा 17 मार्च से आयोजित की जाएगी। दोनों कक्षाओं की परीक्षाएं सुबह 9 बजे से प्रारंभ होंगी। परीक्षा का आयोजन निर्धारित केंद्रों में किया जाएगा। संचालनालय ने जिला शिक्षा अधिकारियों को इस संबंध में निर्देश जारी कर दिया है।

5th-8th Exam Time Table: जारी आदेश में कहा गया है कि कक्षा 5वीं एवं 8वीं की केन्द्रीकृत परीक्षा में राज्य के समस्त शासकीय विद्यालय, अनुदान प्राप्त विद्यालय एवं छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल से संबद्ध अशासकीय गैर अनुदान प्राप्त विद्यालयों (हिन्दी, अंग्रेजी माध्यम) के विद्यार्थी अनिवार्य रूप से सम्मिलित होंगे। सी.बी.एस.ई. एवं आई.सी.एस.ई. से संबद्ध गैर अनुदान प्राप्त अशासकीय विद्यालय इसमें शामिल नहीं होंगे। कक्षा 5वीं में कुल अंक 50 होंगे, जिसमें 40 अंक लिखित परीक्षा एवं 10 अंक प्रायोजना कार्य के होंगे। कक्षा 8वीं में कुल अंक 100 होंगे, जिसमें 80 अंक लिखित परीक्षा एवं 20 अंक प्रायोजना कार्य के होंगे।

देखें टाइम टेबल

 

 ⁠

कक्षा 5 वीं, 8 वी परीक्षा के संबंध में दिशा निर्देश by Deepak Sahu

 

यह भी पढ़ें


लेखक के बारे में

सवाल आपका है.. पत्रकारिता के माध्यम से जनसरोकारों और आप से जुड़े मुद्दों को सीधे सरकार के संज्ञान में लाना मेरा ध्येय है। विभिन्न मीडिया संस्थानों में 10 साल का अनुभव मुझे इस काम के लिए और प्रेरित करता है। कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय से इलेक्ट्रानिक मीडिया और भाषा विज्ञान में ली हुई स्नातकोत्तर की दोनों डिग्रियां अपने कर्तव्य पथ पर आगे बढ़ने के लिए गति देती है।