CG Vidhan Sabha Budget Session: छत्तीसगढ़ विधानसभा ने गूंजा वन विभाग के अंतर्गत हुए निर्माण कार्यों का मुद्दा, इन विधायकों ने दागे सवाल, मंत्री कश्यप मे जवाब में कही ये बात

छत्तीसगढ़ विधानसभा ने गूंजा वन विभाग के अंतर्गत हुए निर्माण कार्यों का मुद्दा, Chhattisgarh assembly raised the issue of construction work done under the forest department

CG Vidhan Sabha Budget Session: छत्तीसगढ़ विधानसभा ने गूंजा वन विभाग के अंतर्गत हुए निर्माण कार्यों का मुद्दा, इन विधायकों ने दागे सवाल, मंत्री कश्यप मे जवाब में कही ये बात

CG Vidhan Sabha Mansoon Session 2025/ Image Credit- Chhattisgarh Vidhan sabha

Modified Date: February 25, 2025 / 12:47 pm IST
Published Date: February 25, 2025 11:39 am IST

रायपुरः CG Vidhan Sabha Budget Session छत्तीसगढ़ विधानसभा का बजट सत्र जारी है। दूसरे दिन की कार्यवाही शुरू हो गई है। कार्यवाही के दौरान सबसे पहले पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के निधन का उल्लेख किया गया है। सीएम साय ने उन्हें श्रद्धांजलि दी। साय ने कहा कि कठिन समय में वित्तमंत्री के रूप में अर्थव्यवस्था को संभाला। डॉ. मनमोहन सिंह ने देश को लाइसेंस राज से उबारा। संसद सदस्य रहते मुझे उनसे सीखने का अवसर मिला। वहीं विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने कहा कि मैं छग के विषयों को लेकर मनमोहन सिंह के पास जाता रहा। मनमोहन सिंह सकारात्मक सोच वाले प्रधानमंत्री थे। नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत ने श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि डॉ. मनमोहन सिंह भारत के निर्माण के साथी रहे। विश्व में अर्थशास्त्री के रूप में उनकी बड़ी भूमिका थी। आर्थिक सशक्तिकरण के लिए काम किया। वहीं पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने पूर्व पीएम मनमोहन सिंह से मुलाकात का किस्सा सुनाते हुए उन्हें सादगी प्रिय प्रधानमंत्री बताया।

Read More : Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin Written Update 25 February 2025: नील को शादी शब्द से हुई चिढ़.. मुक्ता और उसके बच्चों से बदला लेने की प्लानिंग कर रही लक्ष्मी 

वहीं प्रश्नकाल के दौरान कटघोरा विधायक प्रेमचंद पटेल ने कटघोरा वनमंडल में वन विभाग से अंतर्गत कार्यों की स्वीकृति की जानकारी मांगी। इस पर वन मंत्री केदार कश्यपर ने कहा कि 5 हजार 346 स्वीकृत हुए हैं, जिसमें 3 हजार 19 कार्य पूर्ण हुए हैं। बच्चे हुए कामों को जल्द पूरा कराएंगे। विधायक पटेल ने निर्माण कार्यों की एजेंसी के बारे में पूछा। वहीं विधायक तुलेश्वर हीरा सिंह मरकाम ने इसी से संबंधित प्रश्न पूछा। मंत्री कश्यप ने इसकी जानकारी अलग से उपलब्ध कराने की बात कही। वहीं नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत ने कहा कि कटघोरा और मरवाही में हुए कार्यों की जांच कराने की मांग की। मंत्री कश्यप ने जानकारी उपलब्ध कराने पर जांच कराने की बात कही।

 ⁠


लेखक के बारे में

सवाल आपका है.. पत्रकारिता के माध्यम से जनसरोकारों और आप से जुड़े मुद्दों को सीधे सरकार के संज्ञान में लाना मेरा ध्येय है। विभिन्न मीडिया संस्थानों में 10 साल का अनुभव मुझे इस काम के लिए और प्रेरित करता है। कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय से इलेक्ट्रानिक मीडिया और भाषा विज्ञान में ली हुई स्नातकोत्तर की दोनों डिग्रियां अपने कर्तव्य पथ पर आगे बढ़ने के लिए गति देती है।