Serum Institute reduced price of Kovax
रायपुर, 9 अप्रैल 2022। corona vaccination in chhattisgarh : कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए प्रदेश में लोगों का तेजी से टीकाकरण किया जा रहा है। कोविड टीकाकरण की राज्य नोडल अधिकारी डॉ. प्रियंका शुक्ला ने जानकारी दी है कि कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए प्रदेश में 15 वर्ष से अधिक आयु के 99 प्रतिशत लोगों को कोरोना वैक्सीन का पहला डोज और 83 प्रतिशत लोगों को कोरोना वैक्सीन के दोनों टीके लगाए जा चुके हैं। उन्होंने बताया कि प्रदेश में 15 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के टीकाकरण का औसत राष्ट्रीय औसत से ज्यादा है। राष्ट्रीय स्तर पर इसका औसत पहले एवं दूसरे डोज़ के लिए क्रमशः 96 प्रतिशत और 83 प्रतिशत है।
ये भी पढ़ें: राहुल गांधी का बड़ा खुलासा, मायावती को CM का ऑफर दिया था, पर वो CBI, ED से डर गईं
corona vaccination in chhattisgarh : छत्तीसगढ़ में 18 वर्ष से अधिक के करीब शत-प्रतिशत और 15 से 18 वर्ष की 69 प्रतिशत जनसंख्या को पहला टीका लग चुका है। यहां 18 वर्ष से अधिक के दो करोड़ 15 लाख 44 हजार 268 नागरिकों और 15 से 18 वर्ष के 11 लाख 38 हजार 967 किशोरों को कोरोना वैक्सीन का पहला टीका लगाया जा चुका है।
ये भी पढ़ें: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री कार्यालय का ट्विटर हैंडल हैक, मामला दर्ज
प्रदेश में एक करोड़ 76 लाख 74 हजार 281 नागरिकों को कोरोना से बचाव का दोनों टीका लगाया जा चुका है। दोनों आयु वर्गों में पहली और दूसरी तथा प्रिकॉशन डोज को मिलाकर प्रदेश भर में अब तक (8 अप्रैल तक) कुल तीन करोड़ 96 लाख 64 हजार 568 टीके लगाए गए हैं।