छत्तीसगढ़: मॉल में तोड़फोड़ मामले में गिरफ्तारी के खिलाफ बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया

छत्तीसगढ़: मॉल में तोड़फोड़ मामले में गिरफ्तारी के खिलाफ बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया

  •  
  • Publish Date - December 27, 2025 / 06:52 PM IST,
    Updated On - December 27, 2025 / 06:52 PM IST

रायपुर, 27 दिसंबर (भाषा) छत्तीसगढ़ के रायपुर स्थित एक मॉल में तोड़फोड़ के मामले में कार्यकर्ताओं की गिरफ्तारी का विरोध कर रहे बजरंग दल के लगभग 300 कार्यकर्ताओं और नेताओं ने शनिवार को थाने के बाहर सड़क जाम कर हवन व हनुमान चालिसा का पाठ किया।

राज्य में कथित धर्मांतरण के विरोध में 24 दिसंबर को हिंदू संगठनों ने एक दिन के ‘छत्तीसगढ़ बंद’ का आह्वान किया था।

बंद के दौरान कार्यकर्ताओं के एक समूह ने तेलीबांधा इलाके में ‘मैग्नेटो मॉल’ में क्रिसमस की सजावट को कथित तौर पर नुकसान पहुंचाया था।

रायपुर के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) कीर्तन राठौर ने ‘पीटीआई-वीडियो’ सेवा को बताया कि तेलीबांधा थाना पुलिस ने मॉल प्रबंधन की शिकायत के आधार पर अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की और जांच के बाद इस मामले में सात आरोपियों को गिरफ्तार किया।

उन्होंने बताया कि मामले की जांच जारी है।

अधिकारी ने बताया कि कुछ लोग शनिवार को तेलीबांधा थाने के बाहर प्रदर्शन कर रहे हैं और उन्हें शांत करने की कोशिशें जारी हैं।

बजरंग दल के एक पदाधिकारी रवि वाधवानी ने थाने के बाहर विरोध प्रदर्शन करते हुए कहा कि 24 दिसंबर को ‘बंद’ के आह्वान के बावजूद मॉल प्रबंधन ने जानबूझकर प्रतिष्ठान को खुला रखा और एक ईसाई मिशनरी की झांकी लगाई, जिससे उनके अनुसार हिंदू भावनाओं को ठेस पहुंची।

उन्होंने तोड़फोड़ को ‘उकसावे की प्रतिक्रिया’ बताया और आरोप लगाया कि कार्यकर्ताओं को जबरन उनके घरों से निकालकर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।

रवि ने बजरंग दल कार्यकर्ताओं के खिलाफ कोई भी कार्रवाई करने से पहले मॉल प्रबंधन के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की।

वाधवानी ने यह भी कहा कि वे मांग कर रहे हैं कि या तो विरोध प्रदर्शन में हिस्सा लेने वाले सभी बजरंग दल कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया जाए या गिरफ्तार किए गए सात कार्यकर्ताओं को रिहा किया जाए।

भाषा संजीव जितेंद्र

जितेंद्र