Raipur News: रायपुर में युवक की हत्या पर बड़ा खुलासा, हिस्ट्रीशीटर की बहन से चल रहा था मृतक का प्रेम प्रसंग, पहले शराब पिलाई फिर…

Raipur News: विधानसभा थाना क्षेत्र के छपोरा गांव के खेत में एक अधजली लाश मिलने के बाद गांव में सनसनी फैल गई थी। मौके पर पहुंची पुलिस के आलाधिकारियों के लिए अधजली अज्ञात लाश एक पहेली बनी हुई थी।

  • Reported By: Tehseen Zaidi

    ,
  •  
  • Publish Date - December 27, 2025 / 07:01 PM IST,
    Updated On - December 27, 2025 / 07:01 PM IST
HIGHLIGHTS
  • आरोपी की बहन के साथ था मृतक का प्रेम प्रसंग
  • पहचान छिपाने खेत में जलाया शव
  • हिस्ट्रीशीटर समेत कुल 02 आरोपी गिरफ्तार

रायपुर: Raipur News, छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में प्रेम संबंध के शक में हत्या की घटना को अंजाम देने वाले हिस्ट्रीशीटर समेत कुल 02 आरोपियों को गिरफ्तार कर पुलिस ने पूरे हत्याकांड का खुलासा किया है। विधानसभा थाना क्षेत्र के छपोरा गांव के खेत में एक अधजली लाश मिलने के बाद गांव में सनसनी फैल गई थी। मौके पर पहुंची पुलिस के आलाधिकारियों के लिए अधजली अज्ञात लाश एक पहेली बनी हुई थी।

इस मामले में दो दिन बाद मृतक की ललित धीवर ग्राम कुर्रा बंगोली खरोरा के रूप में पहचान होने के बाद पुलिस ने जांच तेज की। जिसपर यह पाया गया कि मृतक को आखिरी बार छपोरा गांव निवासी अजीत कुमार लहरे उर्फ हरजीत, जो थाना विधानसभा का हिस्ट्रीशीटर है और उसके साथी अर्जुन ध्रुव के साथ देखा गया था।

आरोपी की बहन के साथ था मृतक का प्रेम प्रसंग

जिसके बाद आरोपी अजीत कुमार लहरे उर्फ हरजीत एवं अर्जुन ध्रुव की पतासाजी करते हुये दोनों को हिरासत में लेकर मिले सबूतों के आधार पर दोनों से कड़ाई से पूछताछ करने पर आरोपियों ने हत्या की घटना को अंजाम देना स्वीकार किया। आरोपी अर्जुन ध्रुव ने बताया कि उसकी बहन के साथ मृतक ललित धीवर का प्रेम प्रसंग था। इसी का बदला लेने के लिए आरोपी अर्जुन ने अपने दोस्त अजित उर्फ हरजित लहरे के साथ मिलकर हत्या की घटना को अंजाम दिया था।

पहचान छिपाने खेत में जलाया शव

Raipur News, आरोपियों ने बताया कि खेत में बैठकर तीनों ने शराब पी, फिर हमला कर ललित की हत्या कर दी। आरोपी ने पहचान छिपाने के लिए शव को खेत में ही जला दिया था, घटना में शव बुरी तरह से जल चुका था। इतना ही नहीं दोनों आरोपी हत्या करने के बाद दूसरे दिन मौके पर पुलिस पहुंचने पर घटनास्थल पर ही मौजूद रहे और पुलिस को गुमराह करने के लिए कई तरह की बातें भी कर रहे थे। आरोपियों ने मृतक की हत्या करने के बाद उसकी बाइक को तालाब में फेंक दिया था, जिसको पुलिस ने जब्त कर लिया है। फिलहाल विधानसभा थाना पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

इन्हे भी पढ़ें: