वाहन की चपेट में आने से कांग्रेस नेता की हुई मौत, टक्कर मार वाहन चालक हुआ फरार
Congress leader Ashok Hidami's accident कांग्रेस नेता अशोक हिड़ामी की मौत, वाहन की चपेट में आने से हुई मौत, वाहन चालक फरार
Congress leader Ashok Hidami's accident
Congress leader Ashok Hidami’s accident: भानुप्रतापपुर। छत्तीसगढ़ के भानूप्रतापपुर से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां वाहन की चपेट में आने से कांग्रेस नेता की मौके पर ही मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक वाहन का चपेट में आने से कांग्रेस नेता अशोक हिड़ामी की मौत हुई। तो वहीं इस दुर्घटना के बाद वाहन चालक मौके से फरार हो गया। घटना भानुप्रतापपुर थाना क्षेत्र इलाके की बताई जा रही है। कांग्रेस नेता की मौत से पूरे इलाके में कोहराम मच गया।
ये भी पढ़ें- christmas hindi wishes
ये भी पढ़ें- Latest Christmas quotes
ये भी पढ़ें- Christmas wishes

Facebook



