Drivers Union Strike In CG: छत्तीसगढ़ ड्राइवर महासंघ ने शुरू की हड़ताल, लोगों को करना पड़ रहा परेशानियों का सामना, यहां जानें वजह

Drivers Union Strike In CG: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर समेत पूरे प्रदेश में ड्राइवर संघ ने अपनी 11 सूत्रीय मांगो को लेकर हड़ताल शुरू कर दी है।

  •  
  • Publish Date - October 25, 2025 / 12:52 PM IST,
    Updated On - October 25, 2025 / 12:55 PM IST

Drivers Union Strike In CG/Image Credit: IBC24 X Handle

HIGHLIGHTS
  • प्रदेश में ड्राइवर महासंघ ने शुरू की हड़ताल।
  • 11 सूत्रीय मांगों को लेकर ड्राइवरों ने खोला मोर्चा।
  • हड़ताल के कारण लोगों को करना पड़ रहा परेशानी का सामना।

Drivers Union Strike In CG: रायपुर: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर समेत पूरे प्रदेश में ड्राइवर संघ ने अपनी 11 सूत्रीय मांगो को लेकर हड़ताल शुरू कर दी है। ड्राइवरों का कहना है जब तक उनकी मांगे पूरी नहीं होती तब तक उनकी हड़ताल जारी रहेगी। राजधानी रायपुर समेत कई इलाकों में हड़ताल का असर दिख रहा है। बसों में सफर करने वाले यात्रियों को हड़ताल के कारण परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। ड्राइवर संघ की हड़ताल कजे चलते पूरे प्रदेश में वाहनों के पहिए थम गए हैं और इसके चलते यात्रियों से लेकर व्यपारियों समेत कई लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

यह भी पढ़ें: November Bank Holiday list: नवंबर महीने में भी बैंक में छुट्टियों की भरमार, जानिए पूरी लिस्ट, वरना काम रह जाएगा अधूरा

सूरजपुर ड्राइवरों ने किया चक्काजाम

Drivers Union Strike In CG:  वहीं सूरजपुर में भी ड्राइवर संघ ने हड़ताल करते हुए चक्काजाम किया है। ड्राइवरों ने केतका-बिश्रामपुर मार्ग पर चक्काजाम कर दिया है। ड्राइवरों की हड़ताल और चक्काजाम के चलते कोयला परिवहन पूरी तरीके से ठप्प हो गया है। ड्राइवरों ने कहा है कि, जब तक उनकी मांगे पूरी नहीं होगी चक्काजाम जारी रहेगा। वहीं ड्राइवरों की हड़ताल और चक्काजाम की खबर मिलते ही SECL और जिला प्रशासन की टीम मौके पर पहुंच गई है ड्राइवरों को समझाने में जुटे हैं।

यह भी पढ़ें: Indore News: इंदौर में ऑस्ट्रेलियाई महिला खिलाड़ियों के साथ हुई शर्मनाक घटना… होटल के बाहर युवकों ने की गंदी हरकत, सुरक्षा पर उठे सवाल

राजनांदगांव में भी हड़ताल शुरू

Drivers Union Strike In CG: दूसरी तरफ राजनांदगांव में भी छत्तीसगढ़ ड्राइवर महासंगठन ने हड़ताल शुरू कर दी है और चक्काजाम कर रहे हैं। ड्राइवर महासंगठन के लोग डोंगरगांव रोड पर नारेबाजी कर रहे हैं। इतना ही नहीं ड्राइवरों ने डोंगरगांव रोड पर ट्रकों को बसों को रोका जा रहा है।

छत्तीसगढ़ ड्राइवर महासंघ की हड़ताल क्यों हो रही है?

ड्राइवर महासंघ ने 11 सूत्रीय मांगों को लेकर हड़ताल शुरू की है, जिनमें सामाजिक सुरक्षा, पेंशन योजना और लाइसेंस शुल्क में राहत जैसी मांगें शामिल हैं।

छत्तीसगढ़ में हड़ताल का सबसे ज्यादा असर कहां दिख रहा है?

रायपुर, सूरजपुर और राजनांदगांव में हड़ताल का सबसे ज्यादा असर देखा जा रहा है। कई जगहों पर बस और ट्रक परिवहन पूरी तरह ठप हो गया है।

क्या प्रशासन ने छत्तीसगढ़ ड्राइवर महासंघ की मांगों पर कोई प्रतिक्रिया दी है?

फिलहाल जिला प्रशासन के अधिकारी संघ प्रतिनिधियों से बातचीत कर रहे हैं, लेकिन अभी तक कोई ठोस समझौता नहीं हो पाया है।

हड़ताल से आम जनता को क्या परेशानी हो रही है?

बस और ट्रक सेवाएं बंद होने से यात्रियों को यात्रा में दिक्कतें, व्यापारिक सामानों की ढुलाई में देरी और कोयला परिवहन पर असर देखने को मिल रहा है।

क्या छत्तीसगढ़ ड्राइवर महासंघ ने हड़ताल खत्म करने की कोई शर्त रखी है?

हाँ, संघ का कहना है कि हड़ताल तभी खत्म की जाएगी जब सरकार लिखित रूप से सभी 11 मांगों पर ठोस निर्णय लेगी।