छत्तीसगढ़: कर्मचारियों ने महंगाई भत्ता और एरियर्स समेत 14 सूत्रीय मांग की, पिंगुआ कमेटी और कर्मचारियों के बीच बैठक संपन्न

छत्तीसगढ़: कर्मचारियों ने महंगाई भत्ता और एरियर्स समेत 14 सूत्रीय मांग की, पिंगुआ कमेटी और कर्मचारियों के बीच बैठक संपन्न

  •  
  • Publish Date - October 27, 2021 / 07:37 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:14 PM IST

रायपुर। राजधानी रायपुर में आज पिंगुआ कमेटी और शासकीय कर्मचारियों के बीच बैठक संपन्न हुई। बैठक में महंगाई भत्ता और 7वां वेतनमान के एरियर्स की मांग की गई है। कर्मचारियों ने कमेटी के सामने दीवाली से पहले महंगाई भत्ता और 7वां वेतनमान की मांग की है।

ये भी पढ़ें: दीपावली, क्रिसमस और नए साल पर पूरी तरह बैन होंगे पटाखें? सुनवाई के बाद NGT ने सुरक्षित रखा फ़ैसला

आज की बैठक कमें कमेटी के अध्यक्ष मनोज पिंगुआ और कर्मचारियों के बीच कर्मचारियों के हित में कई मुद्दों पर चर्चा हुई है। बैठक में फेडरेशन अध्यक्ष समेत कर्मचारी संगठन के कई प्रतिनिधि शामिल थे। वेतन विसंगति समेत 14 सूत्रीय मांगों पर भी चर्चा हुई है।

ये भी पढ़ें:उपचुनाव का दंगल : 3 विधानसभा और 1 लोकसभा सीट पर कुल 26 लाख 48 हजार वोटर्स, बनाए गए 3944 मतदान केंद्र

नियमितिकरण, मानदेय बढ़ाने और छंटनी रोकने के मुद्दे पर भी चर्चा हुई, कर्मचारियों ने मांग से संबंधित दस्तावेज कमेटी को सौंपा है।