CG Transfer News: छत्तीसगढ़ आबकारी विभाग में बड़ी सर्जरी, एक साथ 39 अधिकारियों को किया गया इधर से उधर, आदेश जारी

CG Transfer News: छत्तीसगढ़ आबकारी विभाग में बड़ी सर्जरी, एक साथ 39 अधिकारियों को किया गया इधर से उधर, आदेश जारी

CG Transfer News. Image Source- IBC24 Archive

HIGHLIGHTS
  • आबकारी विभाग में 39 अधिकारियों का तबादला
  • निलंबन की कार्रवाई के बाद लिया गया अगला कदम
  • नई पोस्टिंग में उड़न दस्तों को दी गई अहम जिम्मेदारी

रायपुर: CG Transfer News छत्तीसगढ़ आबकारी विभाग में लगातार कार्रवाई हो रही है। निलंबन की कार्रवाई के बाद अब विभाग ने 39 अधिकारियों कर दिया गया है। इस संबंध में आदेश भी जारी हो गई है।

READ MORE: Teacher Viral Video: शराब के नशे में स्कूल पहुंचे शिक्षक, बच्चों के साथ क्लास में किया डांस, वीडियो वायरल होते ही DEO ने दिए सख्त निर्देश

CG Transfer News जारी आदेश के अनुसार, इंद्र बलि सिंह मारकंडे को जिला आबकारी अधिकारी सूरजपुर से अब कार्यालय उप आयुक्त आबकारी संभागीय उड़न दस्ता सरगुजा संभाग भेजा गया है। दीपा आदिल, परिवीक्षाधीन जिला आबकारी अधिकारी को जिला मोहल्ला मानपुर अंबागढ़ चौकी से बदलकर कार्यालय उप आयुक्त आबकारी संभागीय उड़न दस्ता रायपुर बनाया गया है।

Read More: Suzlon Share Price: शेयर थामे रहो! बड़ी तेजी की आहट, निवेशकों के लिए आया जबरदस्त अपडेट 

सूची में देखें किसको और कहा मिली नई पदस्थापना

 

"छत्तीसगढ़ आबकारी विभाग में ट्रांसफर की वजह क्या है?"

हालिया समय में कई अधिकारियों पर लापरवाही और अनियमितता के आरोप लगे हैं। पहले निलंबन, और अब ट्रांसफर कार्रवाई उसी का हिस्सा है।

"क्या छत्तीसगढ़ आबकारी विभाग में ट्रांसफर की लिस्ट सार्वजनिक हुई है?"

जी हां, ट्रांसफर लिस्ट जारी हो चुकी है, जिसमें 39 अधिकारियों के नाम और नई पोस्टिंग की जानकारी दी गई है।

"क्या छत्तीसगढ़ आबकारी विभाग ट्रांसफर में फील्ड से मुख्यालय भेजा गया है?"

कुछ अधिकारियों को फील्ड से हटाकर उड़न दस्ता या मुख्यालय की जिम्मेदारी दी गई है, जिससे निगरानी और नियंत्रण बेहतर हो सके।