Publish Date - July 10, 2025 / 07:08 PM IST,
Updated On - July 10, 2025 / 07:08 PM IST
CG Transfer News. Image Source- IBC24 Archive
HIGHLIGHTS
आबकारी विभाग में 39 अधिकारियों का तबादला
निलंबन की कार्रवाई के बाद लिया गया अगला कदम
नई पोस्टिंग में उड़न दस्तों को दी गई अहम जिम्मेदारी
रायपुर: CG Transfer News छत्तीसगढ़ आबकारी विभाग में लगातार कार्रवाई हो रही है। निलंबन की कार्रवाई के बाद अब विभाग ने 39 अधिकारियों कर दिया गया है। इस संबंध में आदेश भी जारी हो गई है।
CG Transfer News जारी आदेश के अनुसार, इंद्र बलि सिंह मारकंडे को जिला आबकारी अधिकारी सूरजपुर से अब कार्यालय उप आयुक्त आबकारी संभागीय उड़न दस्ता सरगुजा संभाग भेजा गया है। दीपा आदिल, परिवीक्षाधीन जिला आबकारी अधिकारी को जिला मोहल्ला मानपुर अंबागढ़ चौकी से बदलकर कार्यालय उप आयुक्त आबकारी संभागीय उड़न दस्ता रायपुर बनाया गया है।