छत्तीसगढ़ः सितंबर से अस्तित्व में आ जाएंगे पांच नए जिले, दिवाली से पहले होगा धूम धड़ाका

छत्तीसगढ़ के पांच नए जिलों का उद्घाटन 1 सितंबर से होने वाला है, पितृ पक्ष से पहले सभी जिले अस्तित्व में आ जाएंगे, नए जिलों में दिवाली से पहले दिवाली मनायी जाएगी।

  •  
  • Publish Date - August 18, 2022 / 01:10 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:23 PM IST

Chhattisgarh Five new districts :रायपुर। छत्तीसगढ़ में बहुप्रतीक्षित 5नए जिलों का उद्घाटन एक सितंबर से हो सकता है। इसी के साथ छत्तीसगढ़ में जिलों की संख्या बढ़कर 33 हो जाएंगी। इन जिलों में ओएसडी प्रशासन और ओएसडी पुलिस की नियुक्ति कई महीने पहले हो चुकी है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भव्य समारोह में इन जिलों का उद्घाटन करेंगे। इस मौके को यादगार बनाने जिलों में बड़ा जश्न मनाया जाएगा। इसमें मुख्यमंत्री का रोड शो समेत अन्य कार्यक्रम शामिल हैं। इस दौरान नए जिला मुख्यालयों को दीवाली की तरह रोशन किया जाएगा।

ये भी पढ़ेंः ‘बेरोजगारी को लेकर छत्तीसगढ़ में प्रदर्शन बेशर्मी की पराकाष्ठा है’, इस कांग्रेस नेता ने दिया बड़ा बयान

गौरतलब है कि सीएम भूपेश बघेल ने पिछले साल 15 अगस्त के भाषण में 4 नए जिलों का ऐलान किया था। इनमें मानपुर-मोहला, सारगंढ़, सक्ती और मनेंद्रगढ़ के नाम शामिल थे। इसके बाद खैरागढ़ उप चुनाव के दौरान खैरागढ़ जिले की घोषणा की गई थी। पाचों नए जिलों की पुरी तैयारी हो चुकी है। कहा जा रहा है कि एक सितंबर को इसका नोटिफिकेशन भी जारी हो जाएगा।

ये भी पढ़ें : अमूल और मदर डेयरी के बाद अब इस दूध कंपनी ने बढ़ाए दाम, यहां देखें ताजे रेट

Chhattisgarh Five new districts : ताजा स्थितियों के अनुसार सबसे पहले एक सितंबर को सक्ती का उद्घाटन किया जाएगा। इसके बाद 2 सितंबर को मोहला-मानपुर, 3 सितंबर को मनेद्रगढ़, चार सितंबर को खैरागढ़ और छह सितंबर को सारंगढ़ जिले का उद्घाटन किया जा सकता है। हालांकि, अभी फायनल प्रोग्राम तैयार नहीं हुआ है। इस तारीखों में कुछ आगे पीछे हो सकता है।

खबरों के अनुसार सरकार द्वारा राजनांदगांव, कोरिया, जांजगीर, रायगढ़़ जिले के कलेक्टर, एसपी को तैयारी करने के निर्देश दे दिए गए हैं। इन जिलों के कलेक्टर, एसपी नए जिला मुख्यालयों का विजिट करना शुरू कर दिया है।