छत्तीसगढ़ की लोक गायिका माया खापर्डे का निधन, सीएम भूपेश बघेल ने जताया शोक
छत्तीसगढ़ की लोक गायिका माया खापर्डे का निधन, सीएम भूपेश बघेल ने जताया शोक! Chhattisgarh Folk singer Maya Khaparde Passes Away
रायपुर: Folk singer Maya Khaparde छत्तीसगढ़ की लोक गायिका माया खापर्डे का शनिवार को निधन हो गया। बता दें कि गायिका माया खापर्डे छत्तीसगढ़ की सुप्रसिद्ध लोक सांस्कृतिक संस्था ‘चंदैनी गोंदा’ की मुख्य गायिका रहीं थी। माया खापर्डे के निधन पर सीएम भूपेश बघेल ने शोक व्यक्त किया है।
Folk singer Maya Khaparde सीएम भूपेश बघेल ने ट्वीट कर लिखा है कि छत्तीसगढ़ की सुप्रसिद्ध लोक सांस्कृतिक संस्था ‘चंदैनी गोंदा’ की मुख्य गायिका रहीं माया खापर्डे जी के निधन का समाचार दुखद है। मैं ईश्वर से उनकी आत्मा की शांति एवं परिवारजनों को संबल प्रदान करने की प्रार्थना करता हूँ।
छत्तीसगढ़ की सुप्रसिद्ध लोक सांस्कृतिक संस्था ‘चंदैनी गोंदा’ की मुख्य गायिका रहीं माया खापर्डे जी के निधन का समाचार दुखद है।
मैं ईश्वर से उनकी आत्मा की शांति एवं परिवारजनों को संबल प्रदान करने की प्रार्थना करता हूँ।
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) January 8, 2022

Facebook



