Public Holiday in CG. Image Source- IBC24 Archive
रायपुर। Public Holiday in CG: छत्तीसगढ़ सरकार ने आगामी गोवर्धन पूजा के अवसर पर राज्यभर में सार्वजनिक अवकाश की घोषणा कर दी है। यह अवकाश 21 अक्टूबर, मंगलवार को रहेगा। इस संबंध में सामान्य प्रशासन विभाग के सचिव अविनाश चंपावत द्वारा आदेश जारी कर दिए गए हैं।
Public Holiday in CG: जारी आदेश के अनुसार यह अवकाश नेगोशिएबल इंस्ट्रूमेंट एक्ट, 1881 की धारा 25 के तहत घोषित किया गया है, जिसके तहत सभी शासकीय कार्यालयों, शैक्षणिक संस्थानों में कार्य नहीं होगा। यह अवकाश राज्य के सभी जिलों में लागू होगा बता दें कि छत्तीसगढ़ में गोवर्धन पूजा परंपरागत रूप से धूमधाम से मनाई जाती है और राज्य के विभिन्न क्षेत्रों में यह पर्व विशेष महत्व रखता है। इसी सांस्कृतिक और धार्मिक भावना को ध्यान में रखते हुए यह निर्णय लिया गया है।