Chhattisgarh govt issues transfer order of 13 IAS officers and collectors

छत्तीसगढ़ में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, 13 IAS अधिकारियों का तबादला, बदले गए इन जिलों के कलेक्टर

छत्तीसगढ़ में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, 13 IAS अधिकारियों का तबादला : Chhattisgarh govt issues transfer order of 13 IAS officers and collectors

Edited By :   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:04 PM IST, Published Date : October 3, 2022/6:36 pm IST

रायपुरः छत्तीसगढ़ में एक बार फिर बड़ा प्रशासनिक फेरबदल हुआ है। राज्य सरकार ने एक साथ 13 आईएएस अधिकारियों का तबादला किया है। इस संबंध में सामान्य प्रशासन विभाग ने आदेश जारी कर दिया है। इनमें कई जिलों के कलेक्टरों का भी नाम शामिल है।

Read more : बच्चों के सामने ही क्लासरूम में ऐसी हरकत कर रहे थे दो महिला शिक्षक, देखकर छात्रों ने भी बंद कर ली अपनी आंखें, वीडियो वायरल 

सामान्य प्रशासन विभाग की ओर से जारी आदेश के मुताबिक कुलदीप शर्मा को कलेक्टर बालोद, विनय कुमार लंगेह को कलेक्टर कोरिया, रवि मित्तल को कलेक्टर जशपुर बनाया गया है। वहीं राजेश सिंह राणा को  विशेष सचिव स्कूल शिक्षा विभाग की जिम्मेदारी दी गई है। इसके साथ ही संचालक  SCERT और साक्षरता मिशन का अतिरिक्त प्रभार भी दिया गया है। वहीं  रितेश कुमार अग्रवाल को  प्रबंध संचालक  पापुनि, गौरव कुमार सिंह को संयुक्त सचिव पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग की जिम्मेदारी दी गई है।

Read more : 6 साल के मासूम की बलि, बहने लगी खून की धार और फिर हुआ कुछ ऐसा की कांप उठेगी आपकी रूह 

इसके अलावा आकाश छिकारा को  CEO जिला पंचायत रायपुर, रोहित व्यास- आयुक्त नगर निगम भिलाई,  कुणाल दुदावत को  आयुक्त नगर निगम बिलासपुर, ललितादित्य नीलम को CEO जिला पंचायत दंतेवाड़ा, विश्वदीप को CEO जिला पंचायत, सरगुजा,  नम्रता जैन को CEO जिला पंचायत कोरिया, अमित कुमार को CEO जिला पंचायत, राजनांदगांव बनाया गया है।