OBC Reservation in CG: छत्तीसगढ़ सरकार की बढ़ेगी मुश्किलें! अब ओबीसी महासभा ने किया बड़े आंदोलन का ऐलान

OBC Mahasabha has announced a big strike: छत्तीसगढ़ पिछड़ा वर्ग महासभा जिला कोंडागांव अपने 27 प्रतिशत आरक्षण व पेसा कानून में शामिल करने की मांग को लेकर अब आंदोलन करने जा रही है। शनिवार को ओबीसी महासभा जिला कोंडागांव के पदाधिकारियों व सदस्यों ने केशकाल नगर के रावणभाठा मैदान में बैठक कर इस विषय में फैलसा लिया है।

  •  
  • Publish Date - November 19, 2022 / 06:48 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:24 PM IST

OBC Mahasabha has announced a big strike

OBC Reservation in CG: केशकाल। छत्तीसगढ़ पिछड़ा वर्ग महासभा जिला कोंडागांव अपने 27 प्रतिशत आरक्षण व पेसा कानून में शामिल करने की मांग को लेकर अब आंदोलन करने जा रही है। शनिवार को ओबीसी महासभा जिला कोंडागांव के पदाधिकारियों व सदस्यों ने केशकाल नगर के रावणभाठा मैदान में बैठक कर इस विषय में फैलसा लिया है। जिसमें मुख्यतः 27 प्रतिशत आरक्षण व पेसा कानून में शामिल करने की मांग को लेकर कोंडागांव- नारायणपुर तिराहा में राष्ट्रीय राजमार्ग-30 पर आगामी 29 नवंबर को एकदिवसीय धरना प्रदर्शन व चक्काजाम करने की रूपरेखा बनाई गई है।

read more:  Maruti Suzuki Alto K10: मारुति सुजुकी ने लॉन्च की नई ऑल्टो-K10, मिलेगा 33.85 किलोमीटर का शानदार Mileage, यहां जानें कीमत और फीचर्स के डिटेल

OBC Mahasabha has announced a big strike

मामले की जानकारी देते हुए सर्व पिछड़ा वर्ग समाज कोंडागांव के जिलाध्यक्ष रितेश पटेल ने बताया कि पिछड़ा वर्ग समाज एक शांत समाज है, इससे पहले हमने केवल एक सम्मेलन किया था, लेकिन अब समाज आंदोलन करने पर विवश हो गया है। आगामी 29 नवंबर को सर्व पिछड़ा वर्ग समाज के हजारों महिला पुरुष व बच्चों के द्वारा नेशनल हाइवे 30 कोंडागांव- नारायणपुर तिराहे पर चक्काजाम कर प्रदर्शन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार जिस प्रकार से आदिवासी समाज के 32% आरक्षण में हुई कटौती को लेकर विशेष सत्र का आयोजन कर चर्चा करने वाली है, यह बहुत अच्छी बात है। जिसके साथ ही पिछड़ा वर्ग समाज के 27 प्रतिशत आरक्षण के बहाली के लिए भी सरकार को पहल करनी चाहिए।

read more: Morena Accident News : मजदूरी के दौरान कटा नाबालिग का हाथ। गंभीर हालत में परिजनों ने अस्पताल में कराया भर्ती