Amarjeet bhagat on nitin nabin, Chhattisgarh bjp news: रायपुर। भाजपा सह प्रभारी नितिन नबीन के कांग्रेस के मुंह में राम और मन में रावण वाले बयान पर पर मंत्री अमरजीत भगत ने पलटवार किया है। मंत्री भगत ने कहा है कि भारतीय जनता पार्टी मुद्दा विहीन हो चुकी है। बीजेपी ने राम वन पथ गमन का निर्माण नहीं किया। भगवान राम छत्तीसगढ़ के भांजे हैं उनके लिए कोई काम नहीं हुआ, भूपेश सरकार ये कर रही तो BJP के पेट में दर्द हो रहा है।
उन्होंने आगे कह कि BJP के लोग गौ माता बोलते हैं लेकिन सेवा नहीं करते, हमारी सरकार गोबर, गोमूत्र खरीदने का काम कर रही है, गौठान का काम कर रही तो इन्हे तकलीफ हो रही है।
वहीं मंत्री अमरजीत भगत ने छत्तीसगढ़ महतारी की मूर्ति लगाने के नितिन नबीन के बयान पर बोले कि नितिन नबीन का पूरा बयान राजनीति से प्रेरित है, राजनीति के अलावा इस बयान में कोई और बात नहीं है। अटल बिहारी वाजपेयी का हम सम्मान करते हैं बल्कि भाजपा उनका सम्मान नहीं करती। जहां तक महिलाओं की सुरक्षा का सवाल है, UP में केंद्रीय मंत्री के बेटे ने गाड़ी चढ़ा दी, वे आज तक मंत्री हैं यह किस मुंह से बात कर रहे इनका बात करने का कोई हक नहीं बनता है।
बता दें कि आज भाजपा नेता और प्रदेश सह प्रभारी नितिन नबीन ने एक बड़ा बयान देते हुए कहा कि वे छत्तीसगढ़ियावाद की नहीं बल्कि भातरतीयतावाद की बात करते हैं। आज सुबह भारतीय जनता पार्टी के छत्तीसगढ़ सहप्रभारी नितिन नबीन राजधानी रायपुर पहुंचे, आज वे भाजपा की विभिन्न बैठकों में शामिल होंगे। रायपुर पहुंचने पर ही नितिन नवीन ने बड़ा बयान दे दिया है। उन्होंने कहा है कि छत्तीसगढ़ महतारी की मूर्ति लगाने से क्या होगा? हम छत्तीसगढ़ियावाद की बात नहीं करते, हम भारतीयतावाद की बात करते हैं।
amarjeet bhagat on nitin nabin, chhattisgarh bjp news:: गौरतलब है कि विधानसभा चुनाव 2023 को लेकर इस समय भाजपा छत्ततीसगढ़ में लगातार सक्रिय नजर आ रही है, और कई कार्यक्रम और बैठकें निधारित कर ली गई हैं। बता दें कि सीएम भूपेश बघेल ने सभी जिला मुख्यालयों में छत्तीसगढ़ महतारी की आदमकद मूर्ति लगाने का ऐलान किया है जिसके जवाब में नितिन नबीन ने यह बात कही है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि यदि छत्तीसगढ़ की परिकल्पना को किसी ने साकार किया है, तो वह पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेई ने किया है।
वहीं बीजेपी सह प्रभारी नितिन नबीन ने बीजेपी के बैकफुट पर जाने के सवाल पर कहा कि बैकफुट पर कौन जा रहा, बैकफुट किसे कहते हैं? शराबबंदी की बात कहने वाले आज मैदान छोड़कर भाग रहे हैं। कांग्रेस के मुंह में राम और मन में रावण है। उन्होंने कहा कि भाजपा ने जो बात 2003 में कही थी, हम आज भी उसी संकल्प के साथ काम कर रहे हैं।
बता दें कि बीजेपी की आज मैराथन बैठकें होने वाली हैं, महिला मोर्चा, प्रदेश महामंत्री, संभागीय प्रभारियों की बैठक होगी, इन सभी की बैठक नितिन नबीन औऱ अजय जामवाल लेंगे। यह बैठक कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में होगी। इसके साथ ही महतारी हुंकार रैली पोस्टर का भी विमोचन करेंगे।
मीडिया विभाग की बैठक शुरू हो गई है, बीजेपी प्रदेश सहप्रभारी नितिन नबीन बैठक ले रहे है, यहां मीडिया विभाग की भूमिका पर रणनीति बनाई जा रही। बैठक में प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव, संगठन महामंत्री पवन साय मौजूद हैं। मीडिया प्रभारी अमित चिमनानी भी बैठक में शामिल हैं।
read more: वरमाला के लिए तैयार का दूल्हा, तभी दिख गया दुल्हन का अश्लील वीडियो, फिर जो हुआ….
read more: पाक प्रधानमंत्री शरीफ ने राष्ट्रपति शी से मुलाकात की, संबंधों को मजबूत करने पर सहमति हुई