CG Naxal News: नक्सलियों की कायराना करतूत, युवक को उतारा मौत के घाट, इस वजह से दिया वारदात को अंजाम

नक्सलियों की कायराना करतूत, युवक को उतारा मौत के घाट, Chhattisgarh Naxal News: Naxalites killed a youth in Pankhajoor

CG Naxal News: नक्सलियों की कायराना करतूत, युवक को उतारा मौत के घाट, इस वजह से दिया वारदात को अंजाम

CG Naxal News. Image Source- IBC24 Archive

Modified Date: January 5, 2025 / 03:26 pm IST
Published Date: January 5, 2025 1:18 pm IST

पखांजूरः CG Naxal News मार्च 2026 तक छत्तीसगढ़ से नक्सवाद को खत्म करने के लिए सुरक्षाबलों की ओर से लगातार कार्रवाई की जा रही है। इससे नक्सली अब बैकफूट पर आ गए हैं। तमाम बड़े लीडरों को सुरक्षाबलों ने मार गिराया है। इससे नक्सली बौखला गए हैं और आम नागरिकों को निशाना बनाकर दहशत फैलाने की कोशिश कर रहे हैं। इसी बीच अब पंखाजूर इलाके से एक बड़ी खबर सामने आई है। यहां नक्सलियों ने एक युवक की हत्या कर दी। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

Read More : Today News and Live Updates 5 January 2025: रैपिड ट्रेन में बैठने से पहले टिकट खरीदने पहुंचे पीएम मोदी, नमो भारत कॉरिडोर का किया उद्घाटन, जानें आज की बड़ी खबरें.. 

CG Naxal News मिली जानकारी के अनुसार पूरा मामला छोटेबेठिया थाना क्षेत्र का है। जिस युवक की नक्सलियों ने हत्या की है, वह टेकामेटा गांव का रहने वाला था। नक्सलियों ने युवक से पुलिस मुखबिरी का आरोप लगाया है। युवक की हत्या के बाद से इलाके में सनसनी फैल गई है। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची हुई है।

 ⁠

Read More : CG BJP District President Election Latest News: छत्तीसगढ़ के इन जिलों में नहीं होगा भाजपा जिलाध्यक्ष का चुनाव, पंचायत चुनाव से पहले इस वजह से लिया गया बड़ा फैसला

बता दें कि आज ही छत्तीसगढ़ के दक्षिण अबूझमाड़ इलाके के जंगल में सुरक्षा के जवान और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई। इस एनकाउंटर में पुलिस के जवानों ने 4 वर्दीधारी नक्सलियों को मार गिराया है। शनिवार शाम से दोनों ओर से लगातार रुक-रुक कर फायरिंग हो रही थी। इस मुठभेड़ में एक जवान शहीद हो गया है।

प्वाइंट्स में ऐसे समझे पूरी खबर

पखांजूर में नक्सलियों ने युवक की हत्या क्यों की?

नक्सलियों ने युवक की हत्या पुलिस मुखबिरी के आरोप में की है। उन्हें संदेह था कि युवक ने पुलिस को जानकारी दी थी, जिसके कारण उसकी हत्या कर दी गई।

यह वारदात कहां हुई?

यह वारदात पंखाजूर इलाके के छोटेबेठिया थाना क्षेत्र के टेकामेटा गांव में हुई है।

क्या छत्तीसगढ़ के अन्य हिस्सों में भी नक्सली गतिविधियां हो रही हैं?

हां, हाल ही में छत्तीसगढ़ के दक्षिण अबूझमाड़ इलाके में सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई, जिसमें पुलिस के जवानों ने 4 नक्सलियों को मार गिराया।

इस मुठभेड़ में क्या हुआ था?

मुठभेड़ में सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच रुक-रुक कर फायरिंग हुई, जिसमें एक पुलिस जवान शहीद हो गया और 4 नक्सली मारे गए।

सुरक्षा बलों की ओर से नक्सलवाद के खिलाफ क्या कार्रवाई की जा रही है?

सुरक्षा बलों की ओर से लगातार नक्सलवाद के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है और मार्च 2026 तक छत्तीसगढ़ से नक्सलवाद को खत्म करने का लक्ष्य है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp


लेखक के बारे में

सवाल आपका है.. पत्रकारिता के माध्यम से जनसरोकारों और आप से जुड़े मुद्दों को सीधे सरकार के संज्ञान में लाना मेरा ध्येय है। विभिन्न मीडिया संस्थानों में 10 साल का अनुभव मुझे इस काम के लिए और प्रेरित करता है। कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय से इलेक्ट्रानिक मीडिया और भाषा विज्ञान में ली हुई स्नातकोत्तर की दोनों डिग्रियां अपने कर्तव्य पथ पर आगे बढ़ने के लिए गति देती है।